देश
अगले 24 घंटों में दिल्ली में होगी बारिश! पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.
आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान यूपी, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना दुश्वार हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि अभी ठंड और घने कोहरे से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है. आईएमडी के अनुसार, आज यानी सोमवार (8 जनवरी) को यूपी, बिहार और राजस्थान में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है.मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों पर दस्तक दे सकता है, जिसके चलते राजधानी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी.
आईएमडी का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में बूंदाबादी की संभावना है.मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में रविवार (7 जनवरी) सुबह साढ़े 8 बजे तक घने कोहरे की वजह से 25 से 50 मीटर तक दृश्यता स्तर रिकॉर्ड की गई.मौसम विभाग का कहना है अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. इसके बाद 10 जनवरी से घने कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं.