लाइफस्टाइल

पंचांग भेद के कारण इस बार धनतेरस को लेकर असमंजस बना हुआ है

धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी,धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा भी है.

पंचांग भेद के कारण इस बार धनतेरस को लेकर असमंजस बना हुआ है, लेकिन इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी, क्योंकि इस दिन सुबह से पूर्ण रात्रि तक खरीदारी और पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है. धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा भी है.

इस दिन शाम को प्रदोष काल में भगवान धन्वंतरि के साथ कुबेर और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. परिवार में समृद्धि बनी रहे, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो इसके लिए धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सोना खरीदा जाता है. धनतेरस 2024 पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त यहां देखें.

धनतेरस 2024 सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2024 Gold Buying time)

धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10.31 मिनट से 30 अक्टूबर 6.32 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा. धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए आपको 20 घंटे 1 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा.

धनतेरस पर लोग सोना, चांदी, ज्वैलरी, गाड़ी, मकान, दुकान खरीदते हैं. इसके अलावा झाड़ू, पीतल के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक चीजें और धनिया भी खरीदा जाता है. चांदी के सिक्के, गणेश व लक्ष्मी प्रतिमाओं की खरीदारी करना भी शुभ होता है.

धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग खरीदारी का महत्व (Dhanteras 2024 Tripushkar yoga)

इस साल धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है, मान्यता है कि इस योग में किए गए कामों का 3 गुना फल मिलता है, जैसे आप कोई शुभ चीजों की खरीदारी करते हैं तो उसमें 3 गुना वृद्धि होगी, वहीं अगर आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं, तो उसमें तीन गुना फायदा कमाने के योग बन सकते हैं.

  • त्रिपुष्कर योग – सुबह 6.31 – सुबह 10.31

धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना ?

धनतेरस से जुड़ी मान्यता है कि धन त्रयोदशी तिथि पर किसी भी प्रकार की धातु की खरीददारी को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. सोना मां लक्ष्मी का रूप होता है. धनतेरस पर सोना खरीदने से घर में बरकत आती है, लक्ष्मी जी स्थाई रूप से घर में वास करती है. सोना चूंकि बहुत महंगा होता है ऐसे में धनतेरस पर जौ भी खरीद सकते हैं.

जौ को भी संपन्‍नता का प्रतीक माना गया है और सोने के समान ही माना जाता है. आप इस दिन घर में जौ लेकर आएं. इसमें से थोड़ जौ को घर की क्‍यारी या गमले में बो दें और इसकी सेवा करें. बाकी के जौ को कहीं रख लें. जरूरत पड़ने पर पूजा आदि में इसका इस्‍तेमाल करें. इससे आपके घर में बहुत संपन्‍नता आएगी.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!