अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी

यूनिवर्सिटी के कैंपस में पुलिस का सर्च अभियान जारी है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार की शाम को बम से उड़ाने की धमकी दी है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. धमकी मिलने की सूचना आते ही पुलिस अलर्ट हो गई है और उसके बाद उसकी जांच शुरू कर दी गई है. अब यूनिवर्सिटी के कैंपस में पुलिस का सर्च अभियान जारी है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.धमकी मिलने की सूचना अलीगढ़ के दोदपुर के सिविल लाइंस थाना को दी गई. थाना को यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के दफ्तर से यह जानकारी दी गई है. सूचना देते हुए कहा, ‘आपको अवगत कराना है कि दिनांक 9 जनवरी को समय लगभग सुबह के 1.18 बजे एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ जोकि tiwarisrijanyt@protonmail.com से प्रॉक्टर के ईमेल पर प्राप्त हुआ और यह अमुवि के अन्य वरिष्ठ विभागों के अध्यक्षों को भी भेजा गया है तथा इसका यूपीआई नं 6387866385 है (प्रतिलिपि संलग्न)’

 

चिट्ठी में लिखा है, ‘अत: आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ईमेल को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें.’ गौरतलब है कि बीते साल अप्रैल के बाद से बम से उड़ाने की धमकी देने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. तब दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद बीते साल ही अक्टूबर और नवंबर महीने के दौरान कई अलग-अलग फ्लाइट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला था.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!