Uncategorized

स्काई टावर में तीन दिवसीय शिव महापुराण का शुभारंभ हुआ

सासनी गेट की नवनिर्मित सोसायटी स्काई टावर में निवासियों द्वारा शिव महापुराण कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई

सासनी गेट की नवनिर्मित सोसायटी स्काई टावर में निवासियों द्वारा शिव महापुराण कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई।
सरस कथावाचक श्री ऋषभ देव शर्मा ने सोसायटी के मन्दिर में मंत्रों एवं पूजा के साथ कलश यात्रा प्रारम्भ करवाई। इस अवसर पर मुख्य आयोजन कर्ता श्री गोकुलेश सिंन्हा, श्री धर्मेन्द्र माहेश्वरी, श्री सुभाष सक्सैना, श्री राधेश्याम भौतिका, श्री मुकेश माहेश्वरी ने भजनों के साथ कलश यात्रा पूरी करवाई। सहयोग कर्ता के रूप में स्काई टावर समिति के अध्यक्ष श्री संजय यादव, मंत्री श्री अतुल कुमार, कोषाध्यक्ष मोहित जैन, संतोष माहेश्वरी, कौशल किशोर यादव,डॉ अमित, वरुण किन्द्रा, नितिन माहेश्वरी, अभिषेक सक्सैना डॉ धीरेन्द्र वार्ष्णेय, पियूष माहेश्वरी, योगेन्द्र माहेश्वरी,श्रीमती रुबी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, वंदना माहेश्वरी, वर्षा गुप्ता, नूतन यादव नेहा जैन गुन्जन वार्ष्णेय, रुबी यादव आदि समस्त स्काई टावर निवासी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!