अलीगढ़

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसम्बर माह में आयोजित किये जाएंगे टीका उत्सव

डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अलीगढ़ : जिले में पेन्टा-1, ओपीवी-1, एमआर-1 की उपलब्धि मानकों के अनुरूप नहीं पायी गयी है। साथ ही मीजिल्स रूबेला के केसों में निरन्तर वृद्धि देखी जा रही है। जिले में जीरो डोजर बच्चों (पेन्टा-1) की संख्या काफी अधिक है। यूविन पोर्टल पर निरन्तर प्रयास करने के उपरान्त भी माह अप्रैल से अक्टूबर तक ओपीवी जीरो डोज 20 प्रतिशत, पेन्टा-1 58 प्रतिशत और एमआर-1 69 प्रतिशत और एमआर-2 67 प्रतिशत की उपलब्धि है। उक्त के कम में राज्य स्तर पर की गयी समीक्षा के उपरान्त माह दिसम्बर को शत-प्रतिशत उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए टीका उत्सव के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।जिलाधिकारी संजीव रंजन के उक्त जानकारी देते हुए अभियान में सभी स्कूलों, मदरसों में बच्चों को अन्य टीकों के साथ-साथ टीडी-10 (कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चे) एवं टीडी-16 (कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चे) से आच्छादित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि टीका उत्सव के लिए डोर-टू-डोर वाहनों एवं विभिन्न चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम व एलईडी के माध्यम से सघन प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से समन्वय कर अपने अधीनस्थ समस्त शिक्षकों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए अपने निकटतम टीकाकरण सत्रों पर बच्चों को भेजने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीका उत्सव में सभी स्कूलों व मदरसों के 16 वर्ष के समस्त छात्र (कक्षा 10 के समस्त छात्र एवं कक्षा 11 के वह छात्र जिनका जन्म 01 दिसम्बर, 2008 से 30 नवम्बर, 2009 के मध्य हुआ हो) को टीडी टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि टीका उत्सव में टीकाकरण से छूटे हुये समस्त गर्भवतियों व बच्चों को टीकाकरण सत्र में लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!