जियो की एयरफाइबर सर्विस को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी अपनी एक्सट्रीम एयरफाइबर सर्विस को तेजी से फैलाना शुरू कर दिया
एयरफाइबर का बेसिक प्लान 699 रुपये प्रति महीने में मिलता है. इस प्लान में यूज़र्स को WiFi-6 40Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड
भारत में अब एयरफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जियो की एयरफाइबर सर्विस को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी अपनी एक्सट्रीम एयरफाइबर सर्विस को तेजी से फैलाना शुरू कर दिया है. दिल्ली एनसीआर के बाद एयरटेल की एयरफाइबर सर्विस भारत के कई अन्य शहरों में भी फैलती जा रही है. आइए हम आपको एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर के सभी रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताते हैं.
पहला प्लान एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर का बेसिक प्लान 699 रुपये प्रति महीने में मिलता है. इस प्लान में यूज़र्स को WiFi-6 राउटर्स के जरिए 40Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलती है.
- इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को मुफ्त में 4K Android Set-top Box भी मिलता है, जिसमें 350 से भी ज्यादा HD और SD चैनल्स मिलते हैं.
- इस प्लान के साथ यूज़र्स को बहुत सारे ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जैसे- Disney Plus Hotstar और Airtel Xstream Play (जिसमें 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स मौजूद हैं) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन.
- इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को Airtel Black के बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
- यूज़र्स को यह प्लान लेने के लिए कम से कम 6 महीने या 12 महीने का प्लान एक साथ लेना होगा.
- एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर को अपने घर में लगाने के लिए यूज़र्स को 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी देना होगा.
दूसरा प्लान
एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर प्लान का दूसरा प्लान 799 रुपये प्रति महीने में मिलता है. इस प्लान में यूज़र्स को WiFi-6 राउटर्स के जरिए 100Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलती है.
- इस प्लान में 699 रुपये वाले प्लान की तरह 4K Android set-top box, ओटीटी और टीवी चैनल्स के बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.
- यूज़र्स को यह प्लान लेने के लिए कम से कम 6 महीने या 12 महीने का प्लान एक साथ लेना होगा.
- एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर को अपने घर में लगाने के लिए यूज़र्स को 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी देना होगा.
तीसरा प्लान
एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर का बेसिक प्लान 899 रुपये प्रति महीने में मिलता है. इस प्लान में यूज़र्स को WiFi-6 राउटर्स के जरिए 100Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलती है.
- इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को मुफ्त में 4K Android Set-top Box भी मिलता है, जिसमें 350 से भी ज्यादा HD और SD चैनल्स मिलते हैं.
- इस प्लान के साथ यूज़र्स को बहुत सारे ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जैसे- Disney Plus Hotstar और Airtel Xstream Play (जिसमें 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स मौजूद हैं) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन.
- इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को Airtel Black के बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
- यूज़र्स को यह प्लान लेने के लिए कम से कम 6 महीने या 12 महीने का प्लान एक साथ लेना होगा.
- एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर को अपने घर में लगाने के लिए यूज़र्स को 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी देना होगा.