अलीगढ़कृषि

कृषक सरसों बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सूची में अपना नाम दर्ज कराएं

अलीगढ़ – जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह ने जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि नेशनल मिशन ऑन एडिबिज ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत रबी 2023-24 में राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण के लिए 402.00 कु0 (20100 पैकिट) जिनका वितरण किया जायेगा। जिसमें से शुक्रवार को सरसों आर.एच.-725 प्रमाणित मात्रा-84.50 कु0, सरसों डीआरएमआर-1165-40 प्रमाणित मात्रा-130 कु0 प्राप्त हो गयी है।

       उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि सरसों बीज मिनीकिट प्राप्ति के लिए अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपना सूची में नाम दर्ज करा लें। बीज मिनीकिट का वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जायेगा। कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पजींकरण संख्याखतौनीमोबाइल नं0 व आधार अवश्य लेकर जाऐं।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!