अलीगढ़

शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए महापौर व नगर आयुक्त ने कसी कमर-स्वास्थ्य विभाग, अर्बन कंपनी व सुखमा कंपनी के साथ हुआ मंथन

महापौर का वादा-सीएम की नाराजगी व निर्देश आपदा में अवसर की भांति -जल्द होगा शहर का कायाकल्प सुधरेगी सफाई व्यवस्था

7 दिवसीय विशेष स्वच्छ अलीगढ़ स्वस्थ अलीगढ़ अभियान से बदलेगी शहर की सफ़ाई व्यवस्थामहापौर की चेतावनी शहर की सफाई में लापरवाही बरतने वालों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में जायेगा पत्रसीएम की नाराज़गी नहीं, यह हमारे लिए एक अवसर है – महापौर व नगर आयुक्त ने संभाली कमानस्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़” अभियान को अगले 7 दिनों में धरातल पर उतारने की तैयारी, लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाईअलीगढ़ नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में कमर कस ली है। बुधवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में एक महापौर प्रशांत सिंघल एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने स्वास्थ्य विभाग, अर्बन एनवायरोटेक कंपनी एवं सफाई कार्यदाई संस्था सुखमा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा की।बैठक के दौरान महापौर ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नगर की साफ-सफाई, जल निकासी और सड़कों की खराब स्थिति पर जताई गई चिंता को नगर निगम एक चेतावनी के रूप में नहीं, बल्कि एक “आपदा में अवसर” के रूप में ले रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा साफ है जनहित सर्वोपरि है। अब हमें कोताही की कोई गुंजाइश नहीं छोड़नी है। हम सभी को मिलकर अगले 7 दिनों में स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़’ अभियान को जमीन पर दिखाना है।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने समीक्षा बैठक में सभी जोनल अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, मुख्य मार्गों, वार्डों, नालियों, खुले प्लॉट्स और सार्वजनिक स्थलों की सफाई विशेष प्राथमिकता पर की जाए। प्रत्येक अधिकारी आगामी एक सप्ताह तक फील्ड में सक्रिय रहेगा।महापौर ने बैठक में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि कोई भी अधिकारी, कंपनी या कर्मचारी इस अभियान में ढिलाई बरतता है, तो उसके विरुद्ध सीधी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि हम सब अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें।महापौर सिंघल ने कहा कि इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शहर के हर कोने तक पहुंच बनाई जाएगी, खाली प्लॉटों से मलबा हटेगा, सड़कें साफ होंगी, कूड़ा निस्तारण तेज होगा और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी।नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 7 दिनों की कार्ययोजना वार्डवार तैयार की जाए और दैनिक प्रगति की समीक्षा की जाए। इस दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता या जवाबदेही से बचना असंभव होगा।नगर आयुक्त ने कहा अलीगढ़ नगर निगम का उद्देश्य स्पष्ट है मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और अलीगढ़ को स्वच्छता की दिशा में एक आदर्श शहर बनाना।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!