05 नवम्बर को आहुत होने वाले मेगा शिविर को सफल बनाने के लिए जिला जज ने की बैठक , 28 अक्टूबर शनिवार को सभी तहसीलों में प्री-मेगा शिविर का किया जाएगा आयोजन
जनपदवासी मेगा शिविर में विभिन्न प्रकार की औपचारिकताओं से बचते हुए मौके पर ही होंगे लाभान्वित
अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान एवं जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार की अध्यक्षता में जनपद में वृहद विधिक साक्षरता, सेवा शिविर (मेगा शिविर) जिला प्रशासन के सहयोग एवं सामंजस्य से 05 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है।
वृहद विधिक सारक्षता, सेवा शिविर की भव्य सफलता के लिए शुक्रवार को जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अमित कुमार भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, अपर आयुक्त नगर निगम एवं सहायक निदेशक सूचना उपस्थित रहे। सभी अधिकारीगण को जिला जज संजीव कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि हमें आपके पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है कि आप 5 नवम्बर को आयोजित सेवा शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करके उनकी सूची का डाटा अविलम्ब तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं। मेगा शिविर को सफल बनाने कर लिए 28 अक्टूबर शनिवार को सभी तहसीलों में प्री-मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर का उद््देश्य लोगों को विधिक रूप से जागरूक करने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी अवगत कराना है। सरकार द्वारा हर तबके के लोगों के लिये योजनाये संचालित की हुयी है, लेकिन लोगों में जागरूकता व शिक्षा का अभाव होने के कारण उन्हें जानकारी नहीं है। जिन्हंे जानकारी है भी तो उन्हे उससे किस तरह लाभ लेना है यह जानकारी नहीं है। यह मेगा कैम्प तीन चरणों में होना है। पहला चरण 21 अक्टूबर को सभी तहसीलों में हो चुका है। द्वितीय चरण के तहत 28 अक्टूबर को सभी तहसीलों पर सरकार के विभिन्न विभागो द्वारा कैम्प लगाकर सरकार की योजनाओं को आम लोगो तक पहुचाने का प्रयास किया जायेगा। उक्त प्री-कैम्प एवं मेगा कैम्प में तीन स्तरों पर काम किया जायेगा। जिसमें सबसे पहले किसी भी योजना के लिये पात्र लोगो की पहचान की जायेगी। दूसरे स्तर पर सम्बन्धित योजना में आवेदन कराया जायेगा और अन्तिम स्तर पर योजना के आधार पर लाभान्वित किया जायेगा। शिविर स्थलों पर लोगों की सहायता के लिये विधिक स्वयं सेवक संघ के सदस्य व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी होगे। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी नगर एवं मेरे द्वारा भी समीक्षा की जायेगी। मेगा कैम्प वाले दिन कैम्प स्थल पर सराकर के लगभग 25 विभागों की स्टाल लगायी जायेगी जिन पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पात्रता के आधार पर वहीं पर ही लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने जनपद के के सम्मानित लोगांे से अपील करते हुए कहा कि आप मेगा शिविर के माध्यम से त्वरित रूप से लाभान्वित होंगे और बहुत सारी औपचारिकताओं से भी बच जायेंगे। आपकी जिला प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी।