व्यापार

आपदा प्रबंधन को लेकर तैयार वैकल्पिक व्यवस्था के परीक्षण के लिए आज शनिवार को भी खुले बाजार ने स्पेशल कारोबार की अच्छी शुरुआत की

सेंसेक्स मजबूती बरकरार रखते हुए 74 हजार अंक के पार निकल गया.बाजार खुलने से पहले गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंक (0.20 फीसदी) के प्रीमियम के साथ स्पेशल सेशन के ग्रीन रहने के संकेत दे रहा

आपदा प्रबंधन को लेकर तैयार वैकल्पिक व्यवस्था के परीक्षण के लिए आज शनिवार को भी खुले बाजार ने स्पेशल कारोबार की अच्छी शुरुआत की. स्पेशल सेशन शुरू होते ही सेंसेक्स मजबूती बरकरार रखते हुए 74 हजार अंक के पार निकल गया.बाजार खुलने से पहले गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंक (0.20 फीसदी) के प्रीमियम के साथ स्पेशल सेशन के ग्रीन रहने के संकेत दे रहा था. प्री-ओपन सेशन में दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ग्रीन जोन में रहे. निफ्टी50 तो प्री-ओपन में करीब 110 अंक मजबूत था. बाजार खुलने के बाद शुरुआती सेशन में सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 125 अंक से ज्यादा के फायदे के साथ 74,050 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 इंडेक्स 100 अंक से ज्यादा की मजबूती में 22,500 अंक के पार निकल चुका था.इससे पहले शुक्रवार 17 मई को शेयर बाजार में तेजी आई थी. बीएसई का सेंसेक्स 253.31 अंक यानी 0.34 फीसदी मजबूत होकर 73,917.03 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी50 सूचकांक 62.25 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त लेकर 22,466.10 अंक पर रहा था

वैश्विक बाजारों की स्थिति देखें तो यह सप्ताह शानदार साबित हुआ है. सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पहली बार 40 हजार अंक के पार निकलने में कामयाब हुआ. यह इंडेक्स 0.34 फीसदी की तेजी में रहा. वहीं एसएंडपी 500 में मामूली 0.12 फीसदी की तेजी आई, जबकि नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.07 फीसदी के हल्के नुकसान में रहा. पूरे सप्ताह के दौरान डाउ जोन्स 1.24 फीसदी, एसएंडपी 500 1.54 फीसदी और नास्डैक 2.11 फीसदी के फायदे में रहा.यह पहला मौका नहीं है, जब शनिवार के दिन बाजार में कारोबार हो रहा है. इस साल पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है, जब डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शनिवार को बाजार में स्पेशल सेशन आयोजित किया गया है. आज के स्पेशल कारोबार में बाजार 2 सेशन में खुलेगा. पहला सेशन 9 बजकर 15 मिनट से 10 तक का और दूसरा सेशन साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक का है.आज के कारोबार में सभी सिक्योरिटीज के लिए 5 फीसदी का सर्किट रखा गया है. शुरुआत सेशन में ज्यादातर बड़े शेयर फायदे में ही दिख रहे हैं. नेस्ले और पावरग्रिड जैसे शेयर लगभग 1-1 फीसदी के फायदे में हैं, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!