अलीगढ़
मथुरा रोड, सिंघारपुर पर संचालित डॉ शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में आज महाविद्यालय के फाउंडर स्व० डॉ० डी० कुमार जी की षष्ठम् पुण्यतिथि हवन कराकर मनाई गई
श्री विशाल सक्सेना जी ने बताया कि डॉ० डी० कुमार जी अपने अलीगढ़ के ही नहीं वरन् देश के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक थे

महाविद्यालय के निदेशक श्री विशाल सक्सेना जी ने बताया कि डॉ० डी० कुमार जी अपने अलीगढ़ के ही नहीं वरन् देश के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक थे। डॉ० डी० कुमार जी का शुरुआत से ही बस एक ही सपना था कि गांव की बेटियां जो शिक्षा से दूर थी, उनके मन में पढ़ाई की ललक थी, मगर कॉलेज न होने से दिल में तूफान को समेटे थीं।बेटियों की शिक्षा उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे किशोरियों को आगे जाकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उचित अवसर मिल सकेंगे। शिक्षा ही वह सीढ़ी है, जिससे बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होकर मजबूत भविष्य बना सकती है। उन बेटियों के सपनों को पंख लगाने के लिए एक कन्या महाविद्यालय की स्थापना की जाए और 2017 में स्थापना की गई। आज महाविद्यालय के आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव की बेटियां महाविद्यालय में शिक्षा लेकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।
समस्त महाविद्यालय परिवार ने स्वर्गीय डॉ० डी० कुमार जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री गोविंद जी, श्री गिरजा शंकर जी प्रचारक , श्री कृष्ण कुमार, श्री राकेश जी रस्सी , प्राचार्या डॉ.रजनी गुप्ता, वसुंधरा सिंह, रचना उपाध्याय , साक्षी दीक्षित , पुष्पेंद्र अग्रवाल, नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।