अलीगढ़

गौशाला में गोपाष्टमी के उपलक्ष में सुबह 7:00 बजे से हजारों की संख्या में बहनों ने गौ पूजन किया

अलीगढ़ जनपद की प्रथम विशाल द्वि मंजिला जिसमें 600 के करीब गौ वंश हैं और ₹5 की अन्नपूर्णा थाली की भी प्रसादी जरूरतमंदों के लिए निरंतर पिछले तीन वर्षों से चल रही है

अलीगढ़। आज गौशाला में गोपाष्टमी के उपलक्ष में सुबह 7:00 बजे से हजारों की संख्या में बहनों ने गौ पूजन किया। अलीगढ़ के बाहर से भी गौ भक्तों ने आकर गोपूजन किया गौ माता की परिक्रमा लगाई। गौशाला की अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बताया कि अलीगढ़ जनपद की प्रथम विशाल द्वि मंजिला जिसमें 600 के करीब गौ वंश हैं और ₹5 की अन्नपूर्णा थाली की भी प्रसादी जरूरतमंदों के लिए निरंतर पिछले तीन वर्षों से चल रही है यह सब सहयोग जनता के ही माध्यम से किया जा रहा है सरकारी अनुदान के बगैर इतना बड़ा कार्य गौ परम गौ भक्तों के माध्यम से चल रहा है आज ही के दिन कृष्ण भगवान ने ढाई साल की उम्र में गोचरण किया था गौशाला में ही उनका नामकरण हुआ जन्म के पहले वस्त्र गोमूत्र से धुलाये गए थे और गोमूत्र से ही स्नान कराया था। वहीं गौशाला के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण लक्ष्क्षो ने कहा कि गौ माता की सेवा प्रतिदिन हर इंसान को करनी चाहिए पहली रोटी गाय को देनी चाहिए। दोपहर में हरिनाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदा किशोरी जी ने गौ माता के भजन गाए श्री गोवर्धन पर गाय चरैला बंसी वाले बृज किशोर महाराज जी ने गाया ए हिंद धारा के लोगों तुम सुन लो करुण कहानी क्या बीत रही है मुझ पर तुम सुन लो मेरी कहानी इस भजन ने सब भक्तो को भावुक कर दिया उसके बाद जब गाए नहीं होगी गोपाल कहां होंगे हर सारी समस्या का समाधान कहां से होगा और कृष्ण राधा के भजन गाए उसके बाद शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, आरएसएस विभाग प्रचारक गोविन्द, महानगर प्रचारक विक्रान्त, पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय, के द्वारा विशाल महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें 5100 दीपकों से आरती की गई आरती के बाद सभी को प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम में गौशाला कि अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण लक्ष्क्षो, महामंत्री मयंक गोयल, अविनाश छोटू, मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त, हर्षद हिन्दू, दीपक गुप्ता, राजकुमार किराड, रमेश चरी, राजेंद्र प्रसाद नूतन लॉक, अतुल, उमेश हार्डवेयर, हिरदेश पप्पू, अनीता गुप्ता, ममता, सीमा, अंजली, शीतल, सुनैना, आकाश कॉल, सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया।मेयर प्रशांत सिंघल भी मौजूद रहे एवं गौशाला में समरसेबल लगवाने की घोषणा की

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!