देश के स्वतंत्रता संग्राम के मध्यकालीन दौर के अग्रणी योद्धा सरदार भगत सिंह जी की 116वीं जयंती के अवसर पर आज उनको काफ़ी श्रद्धापूर्वक याद किया
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के मैरिस रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में विवेक बंसल ने कांग्रेसजनों के साथ सरदार भगत सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया
देश के स्वतंत्रता संग्राम के मध्यकालीन दौर के अग्रणी योद्धा सरदार भगत सिंह जी की 116वीं जयंती के अवसर पर आज उनको काफ़ी श्रद्धापूर्वक याद किया गया I हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के मैरिस रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में विवेक बंसल ने कांग्रेसजनों के साथ सरदार भगत सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया I इस अवसर पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा कि सरदार भगत सिंह भारत माता के सच्चे सपूत थे उन्होंने देश की आज़ादी के लिये अपने जीवन का बलिदान दिया आज इस बात की आवश्यकता है कि हमारे देश के युवा स्व० भगत सिंह के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें और देश की आजादी की रक्षा के लिये कार्य करें, कोई ऐसा कार्य न करें जिससे देश में विघटनवाद की स्थिति पैदा हो और देश की स्वाधीनता पर आंच आये स्व० भगत सिंह के सिद्धांतों का अनुसरण ही उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है I “इतिहास में गूंजता है एक नाम सरदार भगत सिंह है उसका नाम”, “शेर की दहाड़ सा जोश था जिसका ऐसा था वो वीर जवान” I जयंती के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजनों में ज्ञान प्रकाश सक्सैना, सलाउद्दीन वसी, विजय लक्ष्मी सिंह, नीलम कुमारी. रूबी सोल्जर, अनिल सिंह चौहान, सोमवीर सिंह, आनंद बघेल, अविनाश शर्मा, चौ० वीरेंद्र सिंह, विनीत सिंह अरोरा, मोहनलाल पप्पू, सुनील कुमार जाटव, प्रशांत माहौर, आशीष सैनी, अजय बघेल, रहीस ग़ाज़ी, अकरम खान, राजू सोल्जर, बिरजू भाई, विशाल कुमार आनंद, गौरव प्रकाश, सतेन्द्र कुमार, मोनू कुमार, शिखर शर्मा, अकेल अहमद, अब्दुल रहमान, रवि कुमार, नीरज कुमार आदि थे I