व्यापार

देश के घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दाम मिलेजुले नजर आ रहे हैं. जहां सुनहरी मेटल सोना आज थोड़ा सस्ता होकर मिल रहा है

चमकीली मेटल चांदी के रेट बढ़ गए हैं. सोना आज 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया जबकि चांदी के भाव 89500 रुपये प्रति किलो से कम हो गए हैं

देश के घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दाम मिलेजुले नजर आ रहे हैं. जहां सुनहरी मेटल सोना आज थोड़ा सस्ता होकर मिल रहा है वहीं चमकीली मेटल चांदी के रेट बढ़ गए हैं. सोना आज 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया जबकि चांदी के भाव 89500 रुपये प्रति किलो से कम हो गए हैं.एमसीएक्स पर सोने का रेट आज 70912 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे गया था जबकि 71150 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया था. सोने में इस समय 426 रुपये की गिरावट देखी जा रही है और ये 70927 रुपये के भाव पर बिक रहा था.चांदी के भाव आज बढ़े हैं और 326 रुपये की तेजी के साथ ये सिल्वर मेटल 89415 रुपये प्रति किलो पर मिल रही है. चांदी में 88900 रुपये के निचले स्तर 89639 रुपये के ऊंचे स्तर देखे जा चुके हैं.

देश के चार प्रमुख महानगरों में आज सोने की कीमत

दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 71820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 71760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 72330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 71670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर

बीते महीने भारत ने जमकर खरीदा सोना

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने यानी मई 2024 के दौरान दुनिया में सोने का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार भारत रहा है. भारत ने 722 करोड़ रुपये का सोना खरीदा है. अगर इसे वजन के लिहाज से देखें तो ये 45.9 टन की खरीदारी बनती है. ये आंकड़ा इसी महीने WGC ने जारी किया है और इससे साफ है कि देश में सोने के बढ़ते दामों के बावजूद लोगों के लिए इसका क्रेज बरकरार है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोने के अगस्त फ्यूचर्स के रेट 11.80 डॉलर या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 2313.20 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हैं. सिल्वर के रेट देखें तो जुलाई फ्यूचर्स 0.225 डॉलर प्रति औंस यानी 0.76 फीसदी की ऊंचाई के साथ 29.665 डॉलर प्रति औंस पर आ चुके हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!