कृषि
टमाटर सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए बेहद कारगर होता है. टमाटर देखने में भी अच्छा लगता है
एक चेरी टमाटर का वजन 7 से 8 ग्राम होता है और एक पौधा करीब साढ़े तीन से लेकर 5 किलोग्राम तक टमाटर पैदा करता है.
टमाटर सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए बेहद कारगर होता है. टमाटर देखने में भी अच्छा लगता है और खाने में भी स्वादिष्ट होता है.टमाटर का इस्तेमाल सब्जियों के अलावा सलाद में भी किया जाता है. इसके अलावा भी टमाटर का इस्तेमाल और कई चीजों को बनाने में किया जाता है.टमाटर की खेती को लेकर के भी किसानों के बीच काफी रुझान बढ़ा है. बाजार में टमाटर की खूब मांग रहती है. किसान इसकी खेती खूब कर रहे हैं.कृषि वैज्ञानिकों ने अब नई टमाटर की किस्म खोज ली है. जिसे आप घर पर गमले में भी लगा सकते हैं. गोल्डन चेरी टमाटर -2 की नई किस्म को कैसे घर पर उगाएं चलिए जानते हैं.
इस उगाने के लिए गर्म मौसम की जरूरत होती है. इसे आप गमले में उगा सकते हैं. इसके लिए आपको बलुई दोमद मिट्टी का इस्तेमाल करना है.इसकी बेहतरीन उपज के लिए आपको पीएच मान 6 से लेकर पीएच मान 7 के बीच की मिट्टी का इस्तेमाल करना है. बुआई के 60-70 दिन बाद ही पहली फसल तैयार हो जाती है.इसमें हर एक पौधे से औसतन 9 से 10 टमाटर के गुच्छे होते हैं. एक चेरी टमाटर का वजन 7 से 8 ग्राम होता है और एक पौधा करीब साढ़े तीन से लेकर 5 किलोग्राम तक टमाटर पैदा करता है.