व्यापार

टमाटर के दाम में रिकार्ड तोड़ तेजी, 320 रुपये किलो बिक रहा है टमाटर

महगांई की मार से पीडित जनता

अलीगढ़ – टमाटर के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे है. अलीगढ़ में टमाटर 280 से लेकर 320 रुपये किलो बिक रहे हैं. बारिश और खादर क्षेत्रों में बाढ़ के चलते टमाटर के भाव लाल हो रहे हैं, हालांकि टमाटर के साथ अदरक, धनिया और लहसुन के भाव में भी तेजी आई है. जिससे रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है. लोगों का कहना है कि इससे पहले कभी टमाटर 300 रुपये किलो खरीद कर नहीं खाया. वही खरीदने वाले भी दो सौ ग्राम या ढाई सौ ग्राम टमाटर ही खरीद कर ले जा पा रहे हैं. दुकानदार भी सीमित मात्रा में ही टमाटर बेच पा रहे हैं. टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. टमाटर की कीमतें 320 रुपये किलो तक पहुंच गई है जो कि पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले सन् 2018 में टमाटर की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंची थी. अब टमाटर ने सेब को भी पीछे छोड़ दिया है. सब्जी विक्रेता महमूद अली बताते हैं कि बरसात की वजह से टमाटर मार्केट में नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से लगातार दाम बढ़ रहे हैं. अलीगढ़ शहर में ही टमाटर 270 से लेकर 320 रुपये किलो की दर से बिक रहे हैं. वही निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों ने टमाटर से दूरी बनाई है. हालांकि मंडी के थोक रेट और खुले बाजार में ठेले पर बिकने वाली सब्जियों की कीमतों में भी अंतर देखने को मिल रहा है. सब्जी विक्रेता महमूद बताते हैं कि मंडी से टमाटर थोड़ा ही ला पा रहे हैं.क्योंकि कुछ ग्राहक मांगते हैं. मोहम्मद आजाद बताते हैं कि ग्राहक आते हैं और टमाटर का भाव सुनकर दूसरी सब्जियां खरीदने लगते हैं. अब ग्राहक ढाई सौ ग्राम टमाटर खरीद रहे है. पहले 50 किलो तक टमाटर बेचते थे. अब 5 से 10 किलो ही बेच पा रहे हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!