पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्र के साकेत कॉलोनी, फैक्ट्री एरिया, खन्दारीगढी,मंडी आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया

जिला हाथरस की बड़ी खबर।पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना हाथरस गेट क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मुख्य बाजारों/स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्र के साकेत कॉलोनी, फैक्ट्री एरिया, खन्दारीगढी,मंडी आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया । पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा दुकानदारों/व्यापारियों, स्थानीय लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया, आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई । सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाली जगह/मार्केट आदि स्थानों पर जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने तथा स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहनता से चैकिंग करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया