कासगंज में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा,गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की टैक्टर-ट्रॉली पलटी
35 श्रद्धालु घायल हो गए, घटना स्थल से गुज़र रहे अन्य व्यक्तियों द्वारा फोनकॉल कर पुलिस को सूचना दी

कासगंज: जनपद पटियाली तहसील के अंतर्गत आने वाले गंगा घाट कादरगंज से माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंगदपुर गांव से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में स्नान करके लौट रहे थे तभी थाना सिकन्दर पुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम बरी बगवास के पास ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक का नियंत्रण खो गया और श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलट गई। पलटने से 35 श्रद्धालु घायल हो गए, घटना स्थल से गुज़र रहे अन्य व्यक्तियों द्वारा फोनकॉल कर पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही तत्काल पटियाली, सिकन्दर पुर वैश्य और गंजडुंडवारा क्षेत्र की पुलिस व राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच गए, घटनास्थल पर ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य कर सभी घायलों को गंजडुंडवारा सी एच सी पर भर्ती कराया जहां जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने अपनी मौजूदगी मैं घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया, परीक्षण के बाद 13 श्रद्धालुओं को जिनमें बच्चे भी है उनको फ्रेक्चर की संभावना के चलते जिला अस्पताल रैफर कर दिया है, उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि घायलों मैं किसी भी श्रद्धालु की स्थिति अत्यंत गंभीर नही है जिन्हें हल्की फुल्की चोट लगी थी उनको घर भेज दिया है।लगभग एक साल पहले भी कासगंज की दरियावगंज चौकी क्षेत्र मैं इसी प्रकार का हादसा हुआ था जिसमे कई लोगों ने अपनो को खो दिया था। उस हादसे के बाद भी लोगों ने अपना रवैया नही बदला और फिर उसी तरह ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा करने लगे हैं।ऐसे में हमारी भी आपसे यही अपील है कि यात्रा करते समय सभी सुरक्षा नियमों का पालन करे जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट