अलीगढ़
व्यापारियों ने किया पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय पर प्रदर्शन
48घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग अन्यथा होगा वड़ा आंदोलन

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र एवं अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उ प्र अलीगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अगुवाई में एस पी सिटी मृगांक शेखर पाठक को ज्ञापन देकर नाम दर्ज अभियुक्तों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई।
प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि वैश्य व्यापारी समाज को किसी भी दशा में कमजोर न समझा जांए। उन्होंने कहा कि जयगंज के
पीतल व्यवसायी प्रमोद कुमार गुप्ता के साथ दिनांक 01.07.2025 को व उनके भतीजे गौरव से मारपीट कर व व्यापारी के पुत्र दीपेश को चाकू मारकर रू. 1600 रंगदारी वसूली गई तथा रू= 5000 प्रतिमाह रंगदारी मांगी गई, जिसकी एफ.आई.आर. थाना सासनीगेट पर मुकदमा अपराध संख्या 327/2025 पर अन्तर्गत धारा 191 (2), 191 (3), 190, 115 (2), 118 (1), 109 (1), 308 (5), 352, 351 (3), 131 पर मोनू उर्फ शमशाद पुत्र नवाब, नईम पुत्र कयूम, बिलाल पुत्र नामालूम व 3-4 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हैं, परन्तु 04 दिन बाद भी मुकदमें में पुलिस द्वारा किसी की भी गिरफ्तारी न होना अफसोस जनक है।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि
उपरोक्त घटना से व्यापारी का परिवार भयभीत है तथा क्षेत्र के सभी व्यापारी दहशत के माहौल में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल सशक्त रुप से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करता है अगर आरोपी तुंरत गिरफ्तार नही किये गये तो व्यापार मंडल एवं वैश्य समाज अलीगढ़ वन्द कराने से भी पीछे नहीं हटेगा।
महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि
घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की तुरन्त गिरफ्तारी की जाये। एवं
व्यापारी प्रमोद कुमार गुप्ता व उसके परिवार की जान-माल की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जाए।
युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्णेय व युवा महानगर अध्यक्ष कमल गुप्ता वावा ने कहा कि
बाजार में लगातार पुलिस की गस्त की व्यवस्था बनाई जाए, जिससे व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
सभी प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस पिकैट की व्यवस्था की जाए।
संजय वार्ष्णेय अध्यक्ष अलीगढ़ मैटल ऐसोसिएशन ने कहा कि
व्यापार मण्डल सदैव प्रशासन के सहयोग की भूमिका में रहता है अगर हमारी मांगों पर त्वरित कार्यवाही नही हुई तो उस दशा में आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
प्रर्दशन व ज्ञापन देने वालों में संजय वार्ष्णेय अध्यक्ष अलीगढ़ मैटल ऐसोसिएशन, हरिकिशन अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री, आलोक प्रताप सिंह महानगर अध्यक्ष, अमित शेखर सर्राफ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेय युवा प्रदेश वरिष्ठ मंत्री, योगेश सरकार,अनुपम वार्ष्णेय,कमल गुप्ता वावा युवा महानगर अध्यक्ष, सन्तोष वाष्णेय युवा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष दुर्वेश वार्ष्णेय, जिला महामंत्री एम ए खान गांधी,राकेश लीडर, राहुल कनक,मो नसरुद्दीन, प्रदीप वर्मा,चौ वीरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह टीटू, कौशल सिंह, राहुल स्क्रेप, मनीष नीलगिरी, शंकर लाल वाष्र्णेय, उमेश गौड़, पुनीत वाष्र्णेय, रवि वार्ष्णेय, अमित सारस्वत, तरूण वार्ष्णेय,पारस गुप्ता,नवल गुप्ता, पप्पू माहौर, अंकित अग्रवाल,डा अजय शर्मा, सुमित कुमार, प्रदीप कूलर,पवन तौमर, विवेक भारद्वाज, हरेंद्र सिंह, हेमंत वालाजी, विशाल आनंद
मनोज खलीफा, विकास वार्ष्णेय, घनेंद्र वाष्र्णेय, आदि मौजूद थे।