अलीगढ़

हर घर सोलर अभियान के तहत मीटर रीडर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

उपभोक्ताओं को ऑन ग्रिड सोलर प्लांट के नेट मीटर से ग्रिड को निर्यात विद्युत यूनिट का वास्तविक लाभ प्राप्त हो

अलीगढ़ : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के यहाँ स्थापित ऑन ग्रिड सोलर प्लांट के नेट मीटर से ग्रिड को निर्यात विद्युत यूनिट का लाभ संयंत्र स्थापित होने के साथ ही उपभोक्ताओं को प्राप्त हो, इस विषय पर रविवार को विकास भवन स्थित गाँधी सभागार में समस्त मीटर रीडर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मीटर रीडर प्रशिक्षण कार्यशाला में अरुण कुमार शर्मा, परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। दक्षिणान्चल विद्युत वितरण निगम से पंकज तिवारी, अधिशासी अभियन्ता प्रथम, राहुल बाबू अधिशासी अभियन्ता द्वितीय, वीरभद्र सत्यार्थी अधिशासी अभियन्ता चतुर्थ, सहायक अभियंता मीटर शैली कुशवाहा द्वारा जिले के सभी मीटर रीडर्स को उक्त योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के यहाँ स्थापित संयंत्रों के सही बिल आगणन के लिए प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूपीनेडा विभाग द्वारा किया गया। कार्यशाला में जनपद में स्थापित हो रहे विद्युत मीटरों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा मीटर रीडरों को समस्त आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयीं।पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में मिल रही सब्सिडी:
परियोजना प्रभारी यूपी नेडा ने बताया कि योजना के तहत प्रति किलोवाट अनुमानित लागत 65,000 रूपये की दर से भुगतान लाभार्थी द्वारा संबंधित वैण्डर को किया जाता है।  01 किलोवाट के संयंत्र पर भारत सरकार द्वारा 45,000 रूपये एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15,000 रूपये, 02 किलोवाट संयंत्र पर भारत सरकार द्वारा 60,000 रूपये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 30,000 रूपये एवं 03 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के संयंत्र की स्थापना उपरान्त भारत सरकार द्वारा 78,000 एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकार द्वारा 30,000 रूपये की अधिकतम सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर योजना संचालित की जा रही है, जिसमें जिले में 75000 निजी घरेलू आवासों पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत भवनों के लिए जो लाभार्थी बैकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करते हुये संयंत्र की स्थापना कराना चाहते हैं, उनको ऋण के संबंध में बैंक द्वारा कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि जो लोग लोन लेकर संयंत्र की स्थापना कराना चाहते हैं, उनके लिये बैंकों द्वारा 07 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। बैंक द्वारा आसान क़िस्त पर ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!