ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में अब तक कई धमाकेदार पारियां खेल ली हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट
57वें मैच में हेड ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 89* रन बनाए
ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में अब तक कई धमाकेदार पारियां खेल ली हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 57वें मैच में हेड ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 89* रन बनाए थे. ये सीज़न में पहला ऐसा मौका नहीं था कि जब ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया हो, बल्कि वह शुरुआत से ही ऐसी बल्लेबाज़ी करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन यही ट्रेविड हेड आरसीबी में ‘वॉटर बॉय’ थे. हैदराबाद के लिए खेलने से पहले ट्रेविड हेड 2016 और 2017 में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. उन्हें आरसीबी की लिए ज़्यादा मौके नहीं मिले थे. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें हेड पानी की बोतल पकड़े हुए दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया, “यकीन करिए ट्रेविस हेड आरसीबी में वॉटर बाय थे.” तस्वीर में देखा जा सकता है कि हेड बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के साथ बाउंड्री लाइन के करीब पानी की बोतल पकड़े हुए खड़े दिख रहे हैं. बता दें कि हेड दो साल तक (2016 और 2017) तक आरसीबी का हिस्सा रहे. हालांकि दो सालों में उन्हें सिर्फ 10 मैच ही खेलने को मिले. 10 मैचों में बैटिंग करते हुए हेड ने 29.29 की औसत और 138.51 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 75* रनों का रहा. 2017 के बाद हेड आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे.इसके बाद आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रूपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हैदराबाद के लिए इस सीज़न में काफी सफल साबित हुए. हेड ने हैदराबाद के लिए ओपनिंग का ज़िम्मा संभाला. वह टीम के लिए सफल ओपनर साबित हुए.
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा हेड का प्रदर्शन हेड ने आईपीएल 2024 में अब तक 11 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 53.30 की औसत और 201.89 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 533 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकल चुके हैं. उन्होंने 61 चौके और 31 छक्के लगा लिए हैं.