अलीगढ़

जिला अस्पताल एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में उपचार सेवाएं पूर्णतः सुचारू, दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था

चिकित्सालय की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 1500 से 2000 मरीजों को दिया जा रहा चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार

अलीगढ़ : जिला अस्पताल एवं पं० दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में आम नागरिकों को बेहतर, सुलभ एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में शासन की मंशा के अनुरूप लगातार कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मरीजों के उपचार एवं दवा वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा रही है।चिकित्सालय की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 1500 से 2000 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में अस्पताल में 286 प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं, जिनका वितरण मरीजों को चिकित्सकों की सलाह के अनुसार नियमित रूप से किया जा रहा है, जिससे अधिकांश रोगियों को अस्पताल से ही निःशुल्क दवाएं प्राप्त हो रही हैं।मरीज हित में कुछ दवाओं के प्रभावी एवं चिकित्सकीय रूप से समान विकल्प मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए एम्लोडिपिन के स्थान पर टेल्मिसार्टन 40 एमजी टैबलेट दी जा रही है, जो रक्तचाप नियंत्रण के साथ हृदय रोग, स्ट्रोक एवं किडनी से जुड़ी जटिलताओं को रोकने में सहायक है।इसी प्रकार, मधुमेह (शुगर) रोगियों के लिए मेटफॉर्मिन टैबलेट के साथ ही एंटीबायोटिक एमोक्सीसिलिन सीरप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और निरंतर वितरित की जा रही है। आंखों के बैक्टीरियल संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु पूर्व में प्रयुक्त आई ड्रॉप के स्थान पर सिप्रोफ्लेक्सासीन आई ड्रॉप उपलब्ध कराई जा रही है, जो प्रभावी एवं सुरक्षित दवा है। चिकित्सालय प्रशासन ने यह भी बताया कि यदि किसी मरीज को विशेष दवा की तत्काल आवश्यकता होती है, तो चिकित्सकों द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं लेने की सलाह दी जाती है, ताकि मरीजों को कम लागत में उपचार मिल सके। सीएमएस जिला चिकित्सालय द्वारा बताया गया कि एमिनोडिपिन टैबलेट जन औषधि केंद्र पर सस्ती दर पर उपलब्ध है।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा समय-समय पर चिकित्सालय का निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहें। चिकित्सालय प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। जिला अस्पताल एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं, दवाएं एवं चिकित्सकीय सुविधाएं पूरी प्रतिबद्धता के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं, और जनहित में शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य निरंतर जारी है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!