ओजोन सिटी की नई लग्जरी परियोजना ‘द गोल्डन स्टेट’ के गार्डन में, “किवानी क्लब ऑफ अलीगढ़ ज्वैल्स” के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ
गुलमोहर, कदम एवं चुकरेशिया किस्म के तकरीबन 35 पौधे लगाए गए
ओजोन सिटी की नई लग्जरी परियोजना ‘द गोल्डन स्टेट’ के गार्डन में, “किवानी क्लब ऑफ अलीगढ़ ज्वैल्स” के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें गुलमोहर, कदम एवं चुकरेशिया किस्म के तकरीबन 35 पौधे लगाए गए। किवानी क्लब ज्वेल्स के अध्यक्ष प्रवीण मंगला ने बताया कि “एक पेड़ मां के नाम” की मुहिम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल से प्रेरित होकर चलाई गई है। इस मुहिम में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लगाए गए पौधे पर लगाने वाले व्यक्ति के इंग्रेव्ड नाम का एक प्लास्टिक टैग लगाया गया है।जिससे वह व्यक्ति कभी भी भविष्य में आकर अपने नाम के पौधे को पोषित होता हुआ देख सकता है। पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रवीण मंगला की धर्मपत्नी प्रीति मंगला, सेक्रेटरी अंकित गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी प्रियंका यादव, ट्रेजरार तुषार अरोरा एवं उनकी धर्मपत्नी सुरभि अरोड़ा, शशांक सूद, वरुण गर्ग रामाडा, परमजीत सिंह क्वालिटी ,गौरव हरकुट एवं उनकी धर्मपत्नी प्रियंका हरकुट ,नितिन शर्मा ,सौरभ नायर, प्रवीण सदानी, विभूत टीओरी ,अंशुमान गोयल, क्षितिज जैन स्काईडेक ,राजीव कुमार रामसन ,नितिन मित्तल,अंकित गुप्ता डिजिटल, निखिल भाटिया,रिदम भाटिया, सोहेल टुटेजा उप 81,गौरी टुटेजा सागर मंगला, नमन मंगला ,अरना गर्ग ,मिराया गर्ग, शैशा भाटिया ,विहान भाटिया, आदि लोग सम्मिलित हुए।