विदेश

जापान में गुरुवार (4 अप्रैल) को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. जापान के होंशू में पूर्वी तट पर झटकों को महसूस किया गया

जापान में गुरुवार (4 अप्रैल) को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. जापान के होंशू में पूर्वी तट पर झटकों को महसूस किया गया. भूकंप की वजह से कंपन इतना ज्यादा तेज था कि उन्हें चीन तक महसूस किया गया है. जापान में भूकंप ऐसे समय पर आया है, जब बुधवार को ही पड़ोसी देश ताइवान में 7.5 की तीव्रता वाला जबरदस्त भूकंप आया. इसमें 9 लोगों की मौत की खबर है.  यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मॉलोजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया है कि जापान के होंशू द्वीप के पूर्वी हिस्से में 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. जापान चार प्रमुख द्वीपों से मिलकर बना है, जिसमें होक्काइडो, होंशू, शिकोकू और क्यूशू शामिल हैं. होंशू में ही टोक्यो समेत सभी प्रमुख शहर मौजूद हैं. ईएमएससी का कहना है कि भूकंप के केंद्र की गहराई 32 किमी थी. जापान में बुधवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता भी 6 के आसपास रही थी.

जापान में जारी है सुनामी अलर्टवहीं, ताइवान में बुधवार को आए भूकंप के झटकों के बाद जापान ने ओकिनावा प्रांत के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया. लोगों को तटों से दूर रहने और ऊंचाई वाली जगहों पर जाने का निर्देश दिया गया है. जापान के दक्षिण-पश्चिम तट पर 3 मीटर ऊंची लहरों को उठते हुए भी देखा गया. ताइवान में आए भूकंप के झटकों को फिलीपींस और चीन तक महसूस किया गया था. हालांकि, सबसे ज्यादा असर जापान में दिखा, जिसकी वजह से तुरंत सुनामी अलर्ट जारी हुआ.

जापान में हर साल आते हैं 1500 बार भूकंप जापान दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. यही वजह है कि देश में बनने वाली हर इमारत का डिजाइन इस तरह से किया जाता है कि वो सबसे जबरदस्त भूकंप के झटकों को भी आसानी से झेल पाए. 12.5 करोड़ की आबादी वाला जापान हर साल 1500 से ज्यादा भूकंप के झटकों का सामना करता है. इसमें से ज्यादातर झटके कम तीव्रता वाले ही होते हैं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में तेज झटके महसूस किए गए हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!