टीवीएस मोटर्स लिमिटेड ने उनकी कंपनी को नकली पुर्जे बनाकर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया
चार दुकानदारों पर कराई कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज
टीवीएस मोटर्स लिमिटेड ने उनकी कंपनी को कंपनी के नकली पुर्जे बनाकर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया है। बाजार में जानकारी करने पर पता चला कि सादाबाद में कुछ दुकानदार टीवीएस कंपनी के नकली पुर्जे बेच रहे हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम के साथ छापा मारकर शिव ऑटो पार्ट्स मुरसान रोड से फिल्टर होल्डर और ब्रेक शो आदि पुर्जे बरामद किए।कस्बा की एक दुकान पर हरियाणा के गुरुग्राम की टीवीएस मोटर्स लिमिटेड के नकली पुर्जे पकड़े जाने के बाद कंपनी के प्रबंधक कमल सिंह ने कोतवाली में चार दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि टीवीएस मोटर्स लिमिटेड ने उनकी कंपनी को कंपनी के नकली पुर्जे बनाकर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया है। बाजार में जानकारी करने पर पता चला कि सादाबाद में कुछ दुकानदार टीवीएस कंपनी के नकली पुर्जे बेच रहे हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम के साथ छापा मारकर शिव ऑटो पार्ट्स मुरसान रोड से फिल्टर होल्डर और ब्रेक शो आदि पुर्जे बरामद किए।राधा कृष्ण ऑटो पार्ट्स राया रोड पर फिल्टर होल्डर कॉम ब्रिक्स यू सहित कई सामान नकली मिला। मथुरा रोड पर हर्ष ऑटो पार्ट्स पर भी कई सामान नकली पाया गया। सभी सामान को अलग-अलग बोरों में रखकर सील किया गया और चारों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63/65 के तहत कार्रवाई की गई है। नकली पुर्जे बेचने वालों में अनिल कुमार, अनुज प्रताप, विष्णु तथा सुमित चौधरी को नामजद किया गया है।