अलीगढ़
ओमप्रकाश गुप्ता की आंखों से देखेंगे दो नेत्रहीन
देहदान कर्त्तव्य संस्था के सहयोग से हुआ एक और नेत्रदान
देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में एक और नेत्रदान सफलतापूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार धीरेन्द्र गुप्ता का तड़के 4:23 बजे देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ को फोन आय़ा कि कृष्णा टोला निवासी 82 वर्षीय ओम प्रकाश गुप्ता का नेत्रदान होना है।
डॉ गौड़ ने जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एस एल ए को सूचित किया। उन्होंने अविलम्ब प्रक्रिया पूरी करायी।
इस प्रकार दो लोगों की जिंदगी में खुशियां आ जाएंगी।
डॉ गौड़ ने इस मानवीय कदम में सक्रीय सदस्य धीरेन्द्र गुप्ता के सहयोग हेतु साधुवाद कहा। दानी परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने मानवीय, अनुकरणीय, प्रशंसनीय, रूढ़ीवादिता से परे अपने दुःख को दरकिनार कर लीक से हटकर कार्य किया है।उन्होंने कहा कि अब लोग सच्चाई जान नेत्रदान हेतु जागरूक हो सहयोगी बन रहे हैं जो कि मानवता के वास्ते सुखद व प्रेरणादायक सूचक है। यही एक ज़रिया है कि मरणोपरांत भी दो लोगों के जीवन तक जीवित बने रह सकते हैं।
भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , प्रोफेसर सिमी जका उर रब निदेशक, प्रोफेसर जिया सिद्दीकी, डॉ मुहम्मद शाकिब, डॉ ललित गुप्ता, अभिषेक कुमार, शमीम सहयोगी बने।