देश

दिल्ली के कुंडली बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसे में दो पुलिस इंस्पेक्टर की मौत,

दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत

दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर (Kundli border) के पास बीती रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पुलिस के कार से एक कैंटर टकरा गई. दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों की इस सड़क हादसे (Delhi Road Accident ) में मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक मंगलवर तड़के दिल्ली के कुंडली बॉर्डर के पास हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले के विशेष सेल में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ इंस्पेक्टर रणवीर की मौत हो गई. सड़क हादसे की गंभीरता को इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों पुलिस इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.

सोनीपत से दिल्ली आ रहे थे दोनों इंस्पेक्टर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय दिल्ली पश्चिमी विहार के नागिन लेक अपार्टमेंट निवासी राम कुमार ने पुलिस को बताया की उनकी भतीजी के पति रणबीर चहल दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. वह साथी पुलिसकर्मी दिनेश बेनीवाल के साथ कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली से सोनीपत आ रहे थे. जैसे ही वे जीटी रोड पर कुंडली के पास पहुंचे कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार कैंटर से टकरा गईं. इस हादसे में दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एटीओ की मौत हो गईं.बता दें कि मृतक इंस्पेक्टर रणबीर चहल मूल रूप से जींद के नरवाना और एटीओ दिनेश बेनीवाल झज्जर के बहादुरगढ के निवासी थे. जबकि दिनेश नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल सेल में तैनात थे. इंस्पेक्टर रणबीर आदर्श नगर थाने में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात थे.  लोकल थाना पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. वहीं दोनों इंस्पेक्टर के घर पर मातम का माहोल है और पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!