हाथरस

कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, टक्कर से हुई थी युवक संग दो बहनों और सहेली की मौत

शहनाज के साथ पढ़ने वाली पीहू शर्मा खड़ी थी, उसे देखकर शहजाद ने बाइक रोक ली। इस दौरान पीछे से आई ईको कार के चालक ने चारों को टक्कर मार दी

हाथरस। शहनाज के साथ पढ़ने वाली पीहू शर्मा खड़ी थी, उसे देखकर शहजाद ने बाइक रोक ली। इस दौरान पीछे से आई ईको कार के चालक ने चारों को टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौत हो गई। दो दिन पहले सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ार के पास बाइक सवार युवक, उसकी दो बहनों और सहेली की मौत ईको कार की टक्कर से हुई थी। युवक के पिता ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रकाश नगर नई आबादी, ट्रांस यमुना नगर आगरा निवासी शमशुद्दीन ने थाना सादाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि 22 फरवरी को उनका बेटा शहजाद अपनी बहन काजल उर्फ शहनाज व नरगिस को कजरौठ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अलीगढ़ से अपने घर ले जा रहा था। जब ये आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर स्थित बढ़ार चौराहे के पास पहुंचे तो वहां शहनाज के साथ पढ़ने वाली पीहू शर्मा खड़ी थी, उसे देखकर शहजाद ने बाइक रोक ली। इस दौरान पीछे से आई ईको कार के चालक ने चारों को टक्कर मार दी। काजल उर्फ शहनाज, नरगिस व पीहू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शहजाद ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!