हाथरस

अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी सौरभ अग्रवाल के यहां दो सप्ताह पूर्व हथियारबंद बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुस गए थे।

हाथरस के आगरा रोड स्थित अग्रसेन विहार कॉलोनी में 9सुबह उस  जून की समय हंगामा हो गया, जब लोग मुख्य द्वारा पर बड़ा गेट लगाने लगे।

अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी सौरभ अग्रवाल के यहां दो सप्ताह पूर्व हथियारबंद बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुस गए थे। कॉलोनी में कई चोरी और जंजीर छीनने की वारदात हो चुकी हैं। कॉलोनी के लोग मुख्य गेट पर एक स्टील का फाटक लगाने की तैयारी कर रहे थे। तभी वहां कुछ लोग पहुंच गए और गेट लगाने का विरोध करने लगे।हाथरस के आगरा रोड स्थित अग्रसेन विहार कॉलोनी में 9सुबह उस  जून की समय हंगामा हो गया, जब लोग मुख्य द्वारा पर बड़ा गेट लगाने लगे। जैसे ही इसकी जानकारी निकट के ही भट्टा वाली गली के लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया।बता दें कि शहर के आगरा रोड स्थित अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र दीपक बाबू सराफा के यहां दो सप्ताह पूर्व हथियारबंद बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुस गए थे। बदमाश मारपीट कर सौरभ अग्रवाल से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे। इससे पहले भी कॉलोनी में कई चोरी और जंजीर छीनने की वारदात हो चुकी हैं। 9 जून को कॉलोनी के लोग मुख्य गेट पर एक स्टील का फाटक लगाने की तैयारी कर रहे थे। तभी वहां नजदीक के शिव कॉलोनी भट्टा वाली गली व आस-पास की कई कॉलोनी के लोग पहुंच गए और गेट लगाने का विरोध करने लगे। गेट लगा रहे कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यह निजी कॉलोनी है, लेकिन लोगों ने इस आम रास्ता बना लिया है। जिससे कॉलोनी के लोगों की सुरक्षा को हर समय खतरा बना रहता है। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि यह कई साल पुराना रास्ता है। यह रास्ता बड़ा नवीपुर शिव कॉलोनी, रविकुंज, भट्टा वाली गली, कंचन नगर, वैष्णो धाम कॉलोनी, सूर्या नगर कॉलोनी के अलावा नहरोई आदि गांव को जोड़ता है। अगर कॉलोनी में गेट लग जाएगा तो यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों ही पक्षों को सुना। दोनों पक्ष के लोगों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए उच्चधिकारियों को प्रार्थना के माध्यम से अवगत कराने की बात कहीं। तब कहीं जाकर हंगामा शांत हुआ। सीओ राम प्रवेश राय ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है। दोनों पक्ष अपनी अपनी समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।पूर्व सदर विधायक की लगी शिला पट्टिका टूटीअग्रेसन विहार कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर हुए विवाद और हंगामे के दौरान वहां पूर्व सदर विधायक हरीशंकर माहौल की लगी शिला पट्टिका भी टूटी पड़ी दिखाई दी। कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यह शिलापट्टिका दो बाइक सवार युवकों द्वारा तोड़ी गई है। लोगों का कहना था कि दो बाइक पर सवार कुछ युवा आए और शिला पट्टिका को तोड़ दिया। जबकि भट्टा वाली गली के लोगों का कहना था कि पूर्व सदर विधायक हरीशंकर माहौल की लगी शिला पट्टिका को कॉलोनी के लोगों द्वारा ही तोड़ा गया है, ताकि वह कॉलोनी में आसानी से अपना गेट लगवा सकें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!