अलीगढ़

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ ने एक 9 सूत्रीय मागो को लेकर अपर जिलाधिकारी नगर अमित भट्ट को दिया ज्ञापन

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ ने एक 9 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर अपर जिलाधिकारी नगर अमित भट्ट को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व‌‌‌ जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ ने एक 9 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर अपर जिलाधिकारी नगर अमित भट्ट को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व‌‌‌ जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अगुवाई में दिया जिसमेंमहानगर नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा व्यापारियों का नए-नए तरीकों से उत्पीड़न कर रहा है। आपसे प्रार्थना है कि व्यापारियांे की कठिनाईयों को निम्नानुसार संज्ञान में लेकर समाधान हेतु आदेश पारित करने की कृपा करेंजी.आई. सर्वे मनमाने तरीके से किये गये जी.आई. सर्वे के अनुसार अनाप-शनाप हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश संख्या 912/नौ-9-24-85 ज/05 टी0सी0-1 लखनऊ 28 जून 2024 को लागू नहीं किया जा रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि जी.आई. सर्वे के अनुसार बनाए बए बिलों को तत्काल निरस्त किया जाये तथा पुरानी व्यवस्था के अनुसार बनाए गए बिलों को मान्यता दी जाए तथा शासनादेश संख्या 912/नौ-9-24-85 ज/05 टी0सी0-1 लखनऊ 28 जून 2024 को सभी महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में लागू करने के आदेश पारित करने की कृपा करें।कॉमर्शियल व औधोगिक हाउस टैक्स लागू करते समय डेप्रीसिएशन का लाभ दिया जाये।
जहॉ सीवर नहीं है उन क्षेत्रों में सीवर टैक्स न लगाये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा गृह कर के साथ जलकर की भी वसूली की जा रही है इस रोक लगाई जाए, तथा बाजारों में पेय जल की समुचित व्यवस्था नहीं है। अतः आपसे अनुरोध है कि सभी बाजारों में पेय जल के लिए वाटर कूलर लगाये जानें तथा उनके उचित रख रखाव की व्यवस्था किये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारी निर्धारित समय पर उपलब्ध नहीं होते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि शासन द्वारा निर्धारित आम जनता से मिलने का समय 10 से 12 बजे तक कार्यालय में आम जनता से मिलने के लिए उपलब्ध रहने के पुनः आदेश पारित करने की कृपा करें।
बरसात में जल भराव व कूडा निस्तारण के सही व्यवस्था न होने के कारण बीमारियॉ फेल रही हैं व बरसात में हो रहे जल भराव से व्यापारी की दुकानों व मकानों के आगे हो रहे जल भराव से भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। कूडा निस्तारण व जल भराव को रोकने के समुचित उपाय करने के आदेश पारित करने की कृपा करें।नाले नालियों, गली, सड़क, खड़ंजे व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बहुत खराब स्थिति में है। सुधार के लिए सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के क्षेत्रों में आवारा कुत्तें एवं बन्दरों के आतंक से मुक्ति दिलाये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें। अतिक्रमण व जाम की समस्या को समाप्त करने हेतु महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में स्ट्रीट वेण्डर अधिनिमय 2014 को लागू किये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
प्रदीप गंगा जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी संजीव रंजन से भी मुलाकात की उन्हें बताया कि सीएम ग्रेड योजना के तहत अलीगढ़ में नाला व सड़क निर्माण हो रहे हैं जिसकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए तथा शिथिलता पूर्वक हो रहे में तेजी लाई जानी चाहिए
खैर रोड पर खुले हुए नाले नगर निगम की लापरवाही की वजह से किसी वड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है।
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय, जिला वरिष्ठ महामंत्री एम ए खान गांधी,अलीगढ़ मंडल उपाध्यक्ष पंकज साई राम, युवा प्रदेश मंत्री योगेश सरकार युवा जिला चैयरमैन मुनेश पाल सिंह, जिला महामंत्री राकेश लीडर,युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल, डा.अजय शर्मा ,रवि वार्ष्णेय,ए के शर्मा वंटी, अंकित अग्रवाल,कुलदीप सिंह टीटू, सचिन सागर,राजेश कुमार, सद्दाम भाई, मुनेश चौधरी,रवि सैनी , धर्मवीर, जगदीश प्रसाद,आदि थें

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!