यूजीसी ने हाल ही में ऐसे फर्जी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के नामों से पर्दा हटाया था
क्वालिटी एजुकेशन के नाम पर कई विदेशी विश्वविद्यालय और कॉलेज भारतीय छात्रों को गुमराह कर रहे
विदेश में पढ़ाई हर किसी का सपना होता है. अब इसी सपने को सच कर दिखाने का झांसा देकर कई विदेशी कॉलेज और विश्वविद्यालय भारतीय छात्रों को गुमराह कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं. यूजीसी ने हाल ही में ऐसे फर्जी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के नामों से पर्दा हटाया था.क्वालिटी एजुकेशन के नाम पर कई विदेशी विश्वविद्यालय और कॉलेज भारतीय छात्रों को गुमराह कर रहे हैं. यहां दाखिला लेने के बाद आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. यहां से पढ़ाई के बाद हासिल हुई डिग्री किसी काम की नहीं होती. नौकरी पाने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी होगी, यही नहीं, आपको कम वेतन पर काम करने के लिए भी मजबूर होना पड़ सकता है. ऐसी पढ़ाई करने का मतलब है अपने समय और पैसे की बर्बादी.
वसूलते हैं मोटी ट्यूशन फीस एक बार जब छात्र इन फर्जी शिक्षण संस्थाओं के चक्कर में फंस जाता है तो ये संस्थाएं उसका शोषण शुरू कर देती हैं, छात्र से मोटी ट्यूशन फीस वसूल की जाती है. कई बार छात्रों को ऐसी सुविधाओं के बदले भी शुल्क अदा करना होता है जो उसे कभी नहीं मिलती.किसी विदेशी शिक्षा संस्थान से पढ़ाई करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. धोखेबाजों की पहचान के कई तरीके हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं.आप किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय की मान्यता की जांच कर उसकी असलियत का पता लगा सकते हैं. इसके लिए भारत में क्वालिटी एश्योरेंस एजेंसी एक प्रमुख संस्था है जो भारत में विदेशी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता से संबंधित है.अक्सर फर्जी संस्थान अविश्वसनीय दावे कर छात्रों को आकर्षित करते हैं. इनमें नौकरी की गारंटी, जल्द डिग्री या कम फीस और स्कॉलरशिप जैसे लुभावने वादे शामिल होते हैं. इन वादों की असलियत परखने के बाद ही आप एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करें.आप किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी उसकी पहचान कर सकते हैं. क्योंकि एक विश्वसनीय संस्थान की वेबसाइट अच्छी तरह से डिजाइन की गई बेहतर लेआउट वाली वेबसाइट होती है. इसमें गलती की गुंजाइश कम होती है. दूसरा यह हर रोज अपडेट भी होती है. इसके अलावा शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों के बारे में पता लगाकर, पूर्व और मौजूदा छात्रों से संपर्क कर, संस्थान के पते आदि की जांच कर आप खुद को आश्वस्त कर सकते हैं.