अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर घुसा विद्युत खंभे में, जनहानि होने से बची
मौके पर जमकर हुआ हंगामा, सूचना पर पुलिस पहुंची, ट्रैक्टर चालक को लिया हिरासत

हाथरस। शुक्रवार को दोपहर शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार में एक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर विद्युत खंबे में घुस गया। मौके पर प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया शुक्र है कि कोई जनहानि होने से बच गई। इसके बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। वहीं मौके पर जमकर हंगामा हुआ।
हंगामा की सूचना के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गई और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली ले आई। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के हलवाई खाना बजरिया में शुक्रवार की दोपहर को ईटों से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे में करने में घुस गया। भगवान का शुक्र है कि कोई भी ट्रैक्टर की चपेट में नहीं आया जिससे जनहानि होने से बच गई।जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ में ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया मौके पर भारी हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुएट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली ले आई।