परीक्षा पे चर्चा एवं पराक्रम दिवस के अंतर्गत चित्रकला (Painting) प्रतियोगिता का आयोजन 23 को
प्राचार्य खुशी राम राजपूत ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रतिभागियों को इस दिवस हेतु विद्यालय में हार्दिक स्वागत
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय अलीगढ़ में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा पे चर्चा एवम पराक्रम दिवस के अंतर्गत चित्रकला (Painting) प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। नोडल ऑफिस के रूप में केंद्रीय सरकार द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अलीगढ़ को पुनः चयनित किया गया है, जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अलीगढ़ के अतिरिक्त शहर के अन्य विद्यालयों से कुल 100 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे l
प्राचार्य खुशी राम राजपूत ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रतिभागियों को इस दिवस हेतु विद्यालय में हार्दिक स्वागत करते हुए उक्त प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित किया है।चित्रकला प्रतियोगिता के लिए विषय – परीक्षा योद्धाओं को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र (थीम), चंद्रयान, खेलों में भारत की सफलता, विकसित भारत lचित्रकला प्रतियोगिया का समय, स्थल एवं दिन – 23 जनवरी 2024 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय अलीगढ़ में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक lपुरस्कार – प्रथम 5 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवम पुरस्कार और अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र lअन्य जानकारी – प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल पर होगी l