अलीगढ़

आईआईए अलीगढ़ चैप्टर के तत्वाधान मै कोलोन मेस्सी नै अलीगढ़ के निर्यातकों और निर्माताओं के साथ करी बैठक

अलीगढ़ चैप्टर नै जर्मनी की कोलोन मेस्सी संस्था को अलीगढ आमन्त्रित किया और अलीगढ के हार्डवेयर और निर्माताओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया

आईआईए अलीगढ़ चैप्टर नै जर्मनी की कोलोन मेस्सी संस्था को अलीगढ आमन्त्रित किया और अलीगढ के हार्डवेयर निर्यातकों और निर्माताओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया।”कोलोन मेस्सी” जर्मनी की संस्था है जो गत 100 वर्षो है ट्रेड फेयर विश्व के अनेक शहरों मै लगा रही है. जर्मनी के कोलोन मै हार्डवेयर का शो भी गत 50 वर्षो से लग रहा है , 2015 से कोलोन मेस्सी नै कोलोन शहर मै अपना 284000 वर्ग मीटर एक्सीबिशन सेण्टर बनाया है जिसमे हर वर्ष विश्व के 122 देशो से 54000 कंपनी अपने हार्डवेयर उत्पादों को

प्रदर्शित करती है जिसमें 200 देशो के ३० लाख लोग देखने आते है।श्री प्रशांत सिंघल (मेयर अलीगढ़ ) श्री बीरेंद्र कुमार (संयुक्त आयुक्त उद्योग , अलीगढ़ ) श्री मिलिंद दीक्षित (ऍम डी कोलोन मेसी , भारत ) एवम श्री विजय बजाज (लॉक मास्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ) श्री मनीष बंसल (चेयरमैन आईआईए अलीगढ़ चैप्टर ) श्री शलभ जिंदल (मंडलीय अधयक्ष आईआईए अलीगढ़) , श्री मनोज अग्रवाल (मेंबर फसिलेशन कौंसिल उत्तर प्रदेश सरकार ) ने कार्यक्रम का शुभ आरम्भ दीप प्रज्जवलन से किया।श्री मनीष बंसल (चेयरमैन आईआईए अलीगढ़ चैप्टर ) नै अपने स्वागत व्याख्यान मै सभी अतिथियों का स्वागत किया और इंडस्ट्री द्वारा महसूस करी जा रही बहुत सारी समस्याओ को बताया।श्री विजय बजाज (लॉक मास्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ) नै जर्मनी के कोलोन शहर मै हार्डवेयर फेयर मै भाग लेने के अपने अनुभवों को साझा किया और कोलोन मेस्सी संस्था से आने वाले वर्षो मई अलीगढ़ की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए कुछ और सुविधाओं पर विचार करने के लिए आग्रह किया।श्री बीरेंद्र कुमार (संयुक्त आयुक्त उद्योग , अलीगढ़ ) नै उत्तर प्रदेश सरकार की इंडस्ट्री के हित कई लिए बनायीं गयी के योजनाओ को बताया। अलीगढ़ मै अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर लगाने की योजना के लिए निर्यातकों और निर्माताओं का आवाहन किया और कोलोन मेस्सी संस्था से इस ट्रेड फेयर को लगाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।श्री मिलिंद दीक्षित (ऍम डी कोलोन मेसी , भारत ) नै हाल ही मै दिल्ली मै हुए ट्रेड फेयर की सफलता को सभी से साझा किया। अलीगढ़ के सभी हार्डवेयर निर्यातकों और निर्माताओं को आज की मीटिंग का धन्यवाद दिया। अलीगढ़ के हार्डवेयर निर्यातकों और निर्माताओं को कोलोन फेयर के लिए विशेष सुविधा देने की बात कही , जिनमे वीसा सर्विस ,लोजिस्टिक्स सर्विसेज , एक ही क्लस्टर मै स्टाल लगाना और कम रेट्स पर स्टाल उपलब्ध करना जैसी बाते विशेष रूप से कही।श्री मिलिंद दीक्षित (ऍम डी कोलोन मेसी , भारत ) नै आईआईए अलीगढ चैप्टर का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने इतने बडे कार्यकरण का आयोजन किया और अलीगढ़ हार्डवेयर निर्यातकों और निर्माताओं को के साथ बैठक करने का मौका दिया। भविष्य मै भी अलीगढ आने का भरोसा उन्हने दिया.श्री प्रशांत सिंघल (मेयर अलीगढ़ ) नै कोलोन मेस्सी संस्था का धन्यवाद दिया और आने वाले ट्रेड फेयर के लिए उनको शुभकामनाये दी।श्री शलभ जिंदल (मंडलीय अधयक्ष आईआईए अलीगढ़) नै सभी का कार्यक्रम मै आने का धयवाद दिया और सभी अतिथियों को समृति चिह्न देकर सम्मान किया।कार्यक्रम मै श्री अतुल अग्रवाल ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष , आईआईए , अलीगढ़ ) श्री विकास जैन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष , आईआईए , अलीगढ़ ), श्री अलोक झा (सचिव आईआईए अलीगढ) श्री राहुल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) श्री अजय पटेल ( ऍम डी , रे इंटरनेशनल) श्री मनोज अग्रवाल ( मेंबर फसिलेशन कौंसिल) , श्री मुकेश कुमार जिंदल (विशिस्ट सदस्य), श्री जीतेन्द्र गोयल (पूर्व कोषाध्यक्ष), श्री मोहित गुप्ता(मीडिया प्रभारी आईआईए अलीगढ़ चैप्टर) , श्री पंकज गुप्ता , श्री अम्ब्रीश गर्ग , श्री नवीन बृजवासी श्री पारस अग्रवाल श्री मधुकेष जिंदल , श्री हर्षित राजा अदि शामिल हुए।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!