मा0 कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में वीडियों कान्फ्रेसिंग द्वारा ”पढ़ाई पाठशाला” का आयोजन 26 जुलाई को
कार्यक्रम का वेब लिंक webcast.gov.in/up/icds/ के माध्यम से होगा लाइव वेब-कास्ट
समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों के अभिभावक रहेंगे उपस्थित
अलीगढ़ – मा0 कैबिनेट मंत्री उत्तर शासन महिला कल्याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मार्य जी की अध्यक्षता में 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से ”पढ़ाई पाठशाला” का आयोजन एन0आई0सी0 में वीडियों कान्फ्रेसिंग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद््देश्य ”आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध शिक्षा सम्बन्धी संसाधनों का समुचित उपयोग” है। ”पढ़ाई पाठशाला” कार्यक्रम का वेब लिंक webcast.gov.in/up/icds/ के माध्यम से लाइव वेब-कास्ट भी किया जाएगा है। समस्त आंगनवाडी कार्यकत्री अपने स्मार्टफोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त परियोजनाओं में आंगनवाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। जो लाभार्थी किसी कारण से केन्द्र पर नहीं आ सकते उनको यथा सम्भव अपने घरों से वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि उपरोक्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए समस्त आंगनवाडी, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को वेब लिंक के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।