किसान नेता के नेतृत्व में गोल्फकार इलेक्ट्रिक वाहन चालक पुलिस कमिश्नर से मिले
आगरा।जनपद में बुधवार को किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेत्रत्व में ताजमहल पर निजी
किसान नेता के नेतृत्व में गोल्फकार इलेक्ट्रिक वाहन चालक पुलिस कमिश्नर से मिलेआगरा।जनपद में बुधवार को किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेत्रत्व में ताजमहल पर निजी गोल्फकार व इलेक्ट्रिक वाहन चालकों ने पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौंड से मिलकर पुलिस व गाइडौं के उत्पीड़न की मिलकर पीड़ा व्यक्त की
चालकों ने बताया कि पिछले कई बरसों से ताजमहल परिसर में कर्ज से खरीदकर निजी गोल्फकार व अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे लेकिन विकास प्राधिकरण ने निजी चालकों की अनदेखी कर कंपनी को ठेका उठा दिया है,निजी गोल्फकार व इलेक्ट्रिक वाहन चालकों का ताजमहल परिसर में संचालन में रोक लगा दी है ताज महल परिसर के बाहर चलाने पर पुलिस कार्यवाही कर उत्पीड़न करती है व स्थानीय गाइडौं भी झूठी शिकायतें कर पुलिस से मिलकर परेशान कराते हैं वही
पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड ने सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद को निजी चालकों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं।