अलीगढ़
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत डीएस डिग्री कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
अभियान के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
अलीगढ़ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में धर्म समाज महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता छात्राओं के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदाताओं को जागरूक किया गया कि नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने मतदान का सही नेता चुनने में प्रयोग करें और देश का विकास करें। जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा लें और अगर कोई त्रुटि है तो उसे भी सही करा लें।
इस अवसर पर स्वीप अभियान कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अनीता पांडे सहित राष्ट्रीय सेवा योजना आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार एवं स्वयंसेवकों व सेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।