अलीगढ़

”विधान से समाधान” कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक जवां पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

अलीगढ़ – माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्लीमाननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीशअध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा-निर्देशन में विधान से समाधान” कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं के अधिकार विषय पर बुधवार को ब्लाक जवां पर एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

        कार्यक्रम में उपस्थित आयीं महिलाओं को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नागर द्वारा महिलाओं के विधिक अधिकार व धारा-9 एवं धारा-13 हिन्दू विवाह अधिनियम पर विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया।

सुश्री पूजा सैनीअसिस्टेंटडिफेंस काउन्सिल द्वारा धारा-125 भरण-पोषणघरेलू हिंसा एवं महिलाओं पर होने वाले दहेज उत्पीड़न की जानकारी दी गयी। सहायक खण्ड विकास अधिकारी शिव कुमार शर्माओमप्रकाश शर्माबृजराज सिंह कुशवाहजे.टी.वीडीओब्लाक प्रमुख जवां हरेन्द्र सिंह द्वारा ब्लाक स्तर पर चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में लगभग 100-150 महिलायें उपस्थित आयीं। कार्यक्रम में आशा बहुऐंसमूह सखीआंगनवाडी कार्यकत्रीबैंक सखीवीसी सखी और कार्मचारीगण व महिला पराविधिक स्वयं सेवकगण उपस्थित रहीं। इस अवसर पर 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में भी प्रचार प्रसार कर उपयोगी जानकारी दी गयी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!