उत्तरप्रदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं, जहां वो चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे

लोकसभा चुनाव का एलान होने के बाद ये पहली बार है जब अमित शाह काशी की धरती पर आ रहे हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं, जहां वो चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. लोकसभा चुनाव का एलान होने के बाद ये पहली बार है जब अमित शाह काशी की धरती पर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए वाराणसी में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. अमित शाह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्धाटन करेंगे. इस दौरान वो चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. आज वो वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. खबरों के मुताबिक गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं. आज काशी आ रहे हैं अमित शाह पीएम मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह का काशी दौरा बहुत अहम माना जा रहा है. गृहमंत्री आज शाम 5:00 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधा महमूरगंज स्थित बीजेपी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पहुंचेंगे जहां वो भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद उनकी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी.

अमित शाह के दौरे और यहां केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद काशी की धरती एक बार फिर पूर्वांचल की सियासत की धुरी बनने जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में उनके स्वागत के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की है. एयरपोर्ट से तुलसी उद्यान के बीच जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी. इसके साथ ही ढोल नगाड़े और शंखनाद के साथ भाजपा कार्यकर्ता उनका ज़ोरदार स्वागत करेंगे.  यूपी में बीजेपी का कमल खिलाने का श्रेय अमित शाह को ही जाता है. साल 2014 जब यूपी में सपा और बसपा की धमक हुआ करती थी, तब अमित शाह ने यहां की कमान संभाली थी. उनकी चाणक्य नीति के चलते चुनाव में बीजेपी ने जितनी बड़ी जीत हासिल की उसने सभी सियासी पंडितों को हैरान कर दिया था. इसके बाद से बीजेपी लगातार यूपी में मज़बूत होती आई है. बीजेपी ने एक के बाद एक 2014, 2017, 2019 और 2022 चार चुनावों में जीत दर्ज की.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!