हाथरस

सदर कोतवाली के चंद दूरी पर अज्ञात चोरों ने आलू विक्रेता की दुकान को बनाया निशाना

हजारों की नगदी की पार , पुलिस जुटी जांच में

सदर कोतवाली के चंद दूरी पर अज्ञात चोरों ने आलू विक्रेता की दुकान को बनाया निशाना, हजारों की नगदी की पार , पुलिस जुटी जांच में हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर नजिहाई बाजार स्थित पन्ना लाल आलू वालो की दुकान को अज्ञात चोरों ने बीती देर रात अपना निशाना बना लिया।अज्ञात चोरों ने दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर करीब चालीस हजार रुपए की नगदी पार कर दी। घटना की जानकारी सुबह हुईजब दुकान मालिक का बेटा दुकान खोलने के लिए आया तो उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दे दी गई हैपुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी वही एक प्रश्न यह भी उठता है कि मुरसान गेट चौकी से 150 कदम की दूरी पर दुकान हैसर्राफा बाजार पर पुलिसकर्मी तैनात रहते है।अज्ञात चोरों ने झीने की किवाड़ को तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए दुकान में रखे करीब चालीस हजार रुपए अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए दुकानदार ने थाने में तहरीर दे दी हैं
पुलिस जांच में

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!