शिक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आदि केवल स्कूल के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी इसे अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि सभी उम्मीदवार कृपया ध्यान दें- वर्ष 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आदि केवल स्कूल के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे। इन्हें उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

UP Board 2024 परीक्षा तिथि

बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 09 मार्च 2024 तक चलेंगी। परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डेट शीट पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है।
UPMSP परीक्षा पैटर्न यूपी बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 2024 की अवधि 3 घंटे 15 मिनट होगी। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। सुबह का सत्र सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक, और दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा।वहीं, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 8:15 से 11:45 और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!