यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं और 9 मार्च तक चलेंगी
एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होंगे. 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बारहवीं की परीक्षाएं जल्द ही शुरू हो जाएंगी. एग्जाम आने में थोड़ा ही समय बाकी है, ऐसे में स्टूडेंट्स को शेड्यूल अपने पास रखना चाहिए ताकि वे आगे की तैयारी उसी हिसाब से कर सकें. इस समय छात्र रिवीजन कर रहे होंगे. रिवीजन के लिए भी किस सब्जेक्ट में क्या पहले पढ़ना है, क्या बाद के लिए रखना है, ये सब जानकारी उन्हें होनी चाहिए. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं और 9 मार्च तक चलेंगी.दो शिफ्ट में होंगे एग्जामयूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होंगे. 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और पहले दिन मिलिट्री साइंस और हिंदी और जनरल हिंदी का पेपर होगा. पहली शिफ्ट का आयोजन होगा सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.45 बजे तक. वहीं दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग है दोपहर में 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक. जानते हैं किस दिन किस शिफ्ट में किस विषय का पेपर है.
नोट कर लें डेटशीट
22 फरवरी 2024 – मिलिट्री साइंस
सेकेंड शिफ्ट – हिंदी और जनरल हिंदी.
23 फरवरी 2024 – सिविक्स
सेकेंड शिफ्ट – जनरल कोर सब्जेक्ट्स, एग्रोनॉमी (पहला और छटवां क्वैश्चन पेपर).
27 फरवरी 2024 – वोकेशनल सब्जेक्ट्स (पहला प्रश्न-पत्र)
सेकेंड शिफ्ट – बिजनेस स्टडीज, होम साइंस.
28 फरवरी 2024 – इकोनॉमिक्स
सेकेंड शिफ्ट – ड्रॉइंग, डॉइंग (टेक्निकल), रंजनकला.
29 फरवरी 2024 – पाली, अरेबिक, फारसी
सेकेंड शिफ्ट – बायोलॉजी, मैथ्स.
1 मार्च 2024 – उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असामी, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली
सेकेंड शिफ्ट – एंथ्रोपोलॉजी.
2 मार्च 2024 – म्यूजिक वोकल, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल, डांस
सेकेंड शिफ्ट – इंग्लिश.
4 मार्च 2024 – कंप्यूटर, एग्रीकल्चर बॉटनी – II पेपर, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स VII पेपर
सेकेंड शिफ्ट – साकोलॉजी, पेडगॉजी, लॉजिस, फिजिक्स.
5 मार्च 2024 – वोकेशनल सब्जेक्ट्स (सेकेंड क्वैश्चन पेपर)
सेकेंड शिफ्ट – ज्योग्राफी, एग्रीकल्चर फिजिक्स एंड क्लाइमेट साइंस (पार्ट – 1), एग्रीकल्चर जुलॉजी VII.
6 मार्च 2024 – वोकेशनल सब्जेक्ट्स (थर्ड क्वैश्चन पेपर)
सेकेंड शिफ्ट – हिस्ट्री, एग्रीकल्चर पेपर – IV, एग्रीकल्चर एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटनेरी साइंस पेपर IX.
7 मार्च 2024 – वोकेशनल सब्जेक्ट्स (थर्ड क्वैश्चन पेपर)
सेकेंड शिफ्ट – केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी.
9 मार्च 2024 – वोकेशनल सब्जेक्ट्स (फोर्थ क्वैश्चन पेपर)
सेकेंड शिफ्ट – संस्कृत, एग्रीकल्चर मैथेमेटिक्स एंड प्रिलिमिनेरी स्टेटिस्टिक्स, एग्रीकल्चर केमिस्ट्री.