17 फरवरी से यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 का आयोजन करेगा
यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा सभी 75 जिलों में आयोजित होगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड कल यानी 17 फरवरी से यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 का आयोजन करेगा. एग्जाम दो दिन 17 और 18 फरवरी के दिन आयोजित होंगे. इस बीच परीक्षा से जुड़ी ताजा खबर ये है कि कुछ सेंटर्स को बदल दिया गया है. यहां अब पेपर नहीं होंगे और नये केंद्र तय किए गए हैं जहां परीक्षा ली जाएगी. जानते हैं कौन से सेंटर चेंज हुए हैं और इनके लिए परीक्षा का आयोजन कहां किया जाएगा.
इन जिलों में बदले सेंटर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन पांच जिलों के केंद्र बदले गए हैं, उनके नाम हैं – कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल और लखीमपुर खीरी. बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा सभी 75 जिलों में आयोजित होगी. इसके लिए 2300 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए फिंगर प्रिंट, फेस रिकग्निशन जैसे कई तरीकों को अपनाया जाएगा. इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार ये नये और पुराने केंद्र के पते हैं. कौशांबी में पहले परीक्षा हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी महोबा में होनी थी. इस केंद्र का बदला और सही नाम है हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, कौशांबी. गाजियाबाद का पहले सेंटर था रॉयल जे इंस्टीट्यूट. इसका सही पता है – रॉयल एजुकेशन इंस्टीट्यूट एनएच 24, डासना, गाजियाबाद.इसी तरह सीतापुर का पहले परीक्षा केंद्र का नाम था आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तारिनपुर. सही नाम है – आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, करसाला रोड, नेपलापुर, सीतापुर. संभल के परीक्षा केंद्र का पुराना नाम – एमजीएम डिग्री कॉलेज, चंदौसी, संभल. अब नया सही नाम है – एमजीएम डिग्री कॉलेज, संभल. लखीमपुर खीरी का पुराना केंद्र का नाम – कृषक समाज इंटर कॉलेज, देवकली रोड, लखीमपुर खीरी, सही नाम – कृषक समाज इंटर कॉलेज, फत्तेपुर, लखीमपुर खीरी.