देहली गेट थाना क्षेत्र के पत्थर बाजार इलाके में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पर बवाल
दुकानदारों और प्रॉपर्टी मालिक ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए गिरा दिया
अलीगढ़ः देहली गेट थाना क्षेत्र के पत्थर बाजार इलाके में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पर बवाल हो रहा गया. स्थानीय दुकानदारों और प्रॉपर्टी मालिक ने निर्माण कार्य का मंगलवार देर शाम को विरोध करते हुए गिरा दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन लोगों का गुस्सा देख कर शांत हो गई. स्थानीय दुकानदारों ने इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी पर प्राइवेट प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती शौचालय बनवाने का आरोप लगाया है.केशव कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर बिना उनकी अनुमति के शौचालय बनवाया जा रहा था. स्थानीय निवासी गोपाल प्रसाद ने बताया कि इस निर्माण के लिए न तो स्थानीय लोगों से कोई सलाह ली गई और न ही उनकी सहमति ली गई. गोपाल ने कहा कि मेरी दुकान के सामने जबरन यह निर्माण कार्य कराया जा रहा था. अगर पब्लिक का भला करना है तो दूसरी जगहों पर भी शौचालय बनाया जा सकता है. स्थानीय निवासी प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जब उन्होंने विधायक राजकुमार सहयोगी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह निर्माण बनेगा. उनकी इस कथित धमकी से स्थानीय लोग नाराज हो गए और शौचालय को ध्वस्त कर दिया.दुकानदारों का आरोप है कि विधायक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जबरन निजी प्रॉपर्टी पर शौचालय का निर्माण कराया. प्रॉपर्टी मालिक और अन्य व्यापारियों का कहना है कि अगर विधायक को शौचालय बनवाना था तो सार्वजनिक जमीन या अन्य उपयुक्त स्थान पर निर्माण करवा सकते थे. कहा, अपनी जमीन पर शौचालय बनवाकर टिकट लगा दें, लेकिन दूसरों की प्रॉपर्टी पर इस तरह का कब्जा करना गलत है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाएं.देहली गेट थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. हांलाकि विधायक राज कुमार सहयोगी ने बताया कि टायलेट का निर्माण कुछ दुकानदार मिलकर करा रहे थे. इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. लोग गलत आरोप लगा रहे है.