उरदौली (सीतापुर)। महोली कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक मार्ग के किनारे गहरे खड्ड में चला गया
पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर हेल्पर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

उरदौली (सीतापुर)। महोली कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक मार्ग के किनारे गहरे खड्ड में चला गया। हादसे में ट्रक चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर हेल्पर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।चठिया निवासी ट्रक चालक शुभम कुमार अपने हेल्पर कन्नौज जिले के थाना छिबरामऊ के अकबरपुर निवासी सर्वेश दुबे (27) के साथ भाड़े की तलाश में महोली से वजीर नगर मार्ग पर जा रहे थे।इसी दौरान कुसैला-वजीर नगर मार्ग पर कुसैला गांव के निकट ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे गहरे गड्ढे में चला गया। हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी भिजवाया, जहां पर चिकित्सक ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक शुभम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर उमाकांत ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में चला गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।