यूट्यूब शॉर्ट्स में यूज़र्स अब रिमिक्स म्यूज़िक भी एड कर पाएंगे
आपको यूट्यूब में क्रिएटर्स के लिए आए इस खास फीचर
यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट्स बनाने वाले वीडियो क्रिएटर्स के लिए हाल ही में एक बेहतरीन तरकीब हासिल की है. दरअसल, यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो के लिए एक नए फीचर को पेश किया है, जिसका नाम रीमिक्स (Remix) है. इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने शॉर्ट्स में अपनी पसंदीदा आर्टिस्ट के म्यूज़िक वीडियो जोड़ सकते हैं.
यूट्यूब के नए फीचर से टिकटॉक को होगा नुकसान आपको बता दें कि हाल ही में यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप ने टिकटॉक वीडियो से टेलर स्विफ्ट और एरियाना ग्रांडे जैसे लोकप्रिय कलाकारों के गाने और वीडियो को हटाकर अपना पूरा कैटलॉग टिकटॉक से हटा लिया था. यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के द्वारा टिकटॉक के खिलाफ लिए गए इस एक्शन के बाद यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए रीमिक्स फीचर को लॉन्च किया गया है. यूट्यूब के इस चाल से टिकटॉक पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले लाखों-करोड़ों क्रिएटर्स शॉर्ट्स पर ट्रांसफर हो सकते हैं, जिसकी वजह से यूट्यूब को तगड़ा फायदा हो सकता है. यूट्यूब ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि रीमिक्स प्लेटफ़ॉर्म पर शॉर्ट्स बनाने वाले यूज़र्स के लिए चार नए टूल – साउंड, ग्रीन स्क्रीन, कट और कोलैब को पेश किया गया है. यूज़र्स अपने शॉर्ट को क्रिएटिव बनाने के लिए इन टूल्स का इस्तेमाल करके अपने शॉर्ट्स में म्यूज़िक वीडियो जोड़ सकते हैं.
इन 4 टूल्स की खासियतें
- साउंड: इस फीचर के जरिए यूज़र्स म्यूज़िक वीडियो से सिर्फ साउंड को लेकर उसका यूज़ अपने शॉर्ट के लिए कर पाएंगे.
- ग्रीन स्क्रीन: इस फीचर के जरिए यूज़र्स म्यूज़िक वीडियो को शॉर्ट के बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे यूज़र्स पहली बार सुनने पर रियल-टाइम रिएक्शन को फिल्मा सकेंगे.
- कट: इस फीचर के जरिए यूज़र्स 5 सेकेंड लंबी क्लिप को कट करके अपने शॉर्ट्स में जोड़ सकते हैं.
- कोलैब: इस टूल के साथ यूज़र्स म्यूज़िक वीडियो के साथ-साथ अपनी वीडियो बना पाएंगे. यूट्यूब का कहना है कि यूजर्स और उनके दोस्त शॉर्ट में आर्टिस्ट के साथ-साथ कोरियोग्राफी कर सकते हैं.