वॉट्सऐप अपने विंडोज ऐप के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है. जल्द आपको विंडोज ऐप में ‘वीडियो एंड वॉइस’ का एक ऑप्शन मिलेगा जिसकी मदद से आप इनपुट और आउटपुट डिवाइस चुन पाएंगे. यानि आप स्पीकर, लैपटॉप स्पीकर, हेडफोन, इयरफोन आदि के बीच स्विच कर पाएंगे. अगर आपने कोई कैमरा लैपटॉप के साथ अटैच किया है तो आप इसे भी चेंज कर पाएंगे. फिलहाल विंडोज ऐप में इनपुट और आउटपुट डिवाइस चुनने के लिए कोई भी सेटिंग उपलब्ध नहीं है. यूजर्स को ये काम ऐप सेटिंग के अंदर जाकर करना पड़ता है. यानि लैपटॉप में ऐप सेटिंग में जाकर इनपुट और आउटपुट डिवाइस बदलना पड़ता है.इस काम को आसान बनाने के लिए कंपनी नया ऑप्शन ऐप के अंदर दे रही है. फिलहाल ये अपडेट विंडोज बीटा के 2.2401.0.0 वर्जन में देखा गया है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. इनपुट और आउटपुट डिवाइस चुनने की सुविधा से ऑडियो और वीडियो कॉल क्वॉलिटी में भी बदलाव आएगा और आपका एक्सपीरियंस बदलेगा.
इस साल वॉट्सऐप में जुड़ेंगे कई नए फीचर्स
वॉट्सऐप में इस साल आपको यूजरनेम, मेटा एआई, पिन चैट्स, चैट फिलटर समेत कई नए फीचर्स मिलेंगे. सबसे खास यूजरनेम फीचर रहने वाला है जिसकी मदद से आप एक दूसरे से बिना नंबर के भी कनेक्ट हो पाएंगे. हर व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा और यही सामने वाले व्यक्ति को चैट करते वक्त दिखाई देगा. पिछले साल वॉट्सऐप ने ऐप में कई बेहतरीन फीचर्स जोड़े हैं जिसमें चैट लॉक, ईमेल लिंक, passkeys आदि. अगर आपने अभी तक अपना ईमेल एड्रेस वॉट्सऐप के साथ लिंक नहीं किया है तो इसे जरूर लिंक कर लें क्योकि इसकी मदद से आप बिना मोबाइल नंबर के भी अपना अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे.