उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वोट की कीमत को समझाया

एक वोट कर्फ्यू भी लगवा सकता है और एक वोट कावड़ यात्रा भी निकलवा सकता है

उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वोट की कीमत को समझाया. उन्होंने कहा कि एक वोट कर्फ्यू भी लगवा सकता है और एक वोट कावड़ यात्रा भी निकलवा सकता है. सीएम योगी ने सांसद दानिश अली पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में एक गलत फैसले की वजह से भारत माता की जय बोलने से संकोच करने वाला व्यक्ति आपने सांसद बना दिया.इसीलिए इस बार यह गलती नहीं करनी है और 400 पार का जो नारा है उसको सरकार करना है. सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले देश में अराजकता का माहौल था लेकिन अब पूरे देश का मन पूरी दुनिया में बढ़ रहा है. उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि हमने 500 सालों का कलंक मिटाकर जो राम मंदिर का निर्माण कराया है. उसको विपक्ष के लोग कर सकते थे क्या उन्होंने इसके अलावा विपक्ष पर और भी मामले में जुबानी हमला किया.

BJP से किसी का मुकाबला नहीं- कंवर सिंह तंवर
वहीं अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी के अमरोहा आने पर धन्यवाद अदा किया. उसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के अमरोहा आने के बाद से बीजेपी का किसी से कोई मुकाबला नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की हवा चल रही है और इस बार हमें 400 पार करने से कोई नहीं रोक रहा है. उन्होंने नौजवान मतदाता जो पहली बार अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनसे खास अपील की और कहा कि मैं पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करने वाले युवा मतदाताओं के बधाई देता हूं. उनसे अपील करता हूं कि वह लोग देश के हालात देखकर देश में जो विकास कर रहा है, उसकी सोच समझ कर वोट करें और अपने वोट को सही दिशा में दें.

 

 

 

 

 

 

 

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!