लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 4 जून को परिणाम वाले दिन भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा.उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी नेता
योगी आदित्यनाथ ने समाचार एजेंसी ANI से कहा- आज, ‘400 पार’ आम आदमी के लिए मंत्र बन गया है. हर जगह आप सुन सकते हैं ‘फिर एक बार मोदी सरकार- अबकी बार 400 पार’. यह अचानक नहीं हुआ है बल्कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश में हर क्षेत्र में हुए बदलावों के कारण हुआ है. 4 जून को बीजेपी-एनडीए ‘400 पार’ के लक्ष्य को पूरा करेगी.’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की पार्टियों ने संविधान का मजाक उड़ाया है. बीआर अंबेडकर की भावनाओं के खिलाफ जाकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संविधान में जबरन अनुच्छेद 370 डाला. संविधान का गला घोंटने का काम कांग्रेस ने आपातकाल के जरिए किया था. यह देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से चलेगा. यह देश पर्सनल लॉ या शरिया कानून से नहीं चलेगा.’