लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली पहुंचे. वहां उन्होंने ”प्रबुद्ध” सम्मेलन को संबोधित किया.
सीएम योगी को सुनने के लिए लोग पहुंचे.सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 'बमबाजी' नहीं होगी, 'हर-हर, बम-बम' होगा.
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली पहुंचे. वहां उन्होंने ”प्रबुद्ध” सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उनके सुनने वालों को भीड़ उमड़ी हुई थी. इस चुनावी प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने ”प्रबुद्ध” सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन और सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा. बरेली इंटर कॉलेज के मैदान पर हुए प्रबुद्धजन सम्मेलन में बड़ी संख्या में सीएम योगी को सुनने के लिए लोग पहुंचे.सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘बमबाजी’ नहीं होगी, ‘हर-हर, बम-बम’ होगा. उन्होंने कहा कि नाथ नगरी को पुनः एक बार नमन करते हुए मैं आप सबका इस प्रबुद्ध सम्मेलन में अभिनंदन करता हूं. बहनों और भाइयों लोकसभा चुनाव की घोषणा के कुछ ही दिन पहले बरेली आने का अवसर प्राप्त हुआ था. उस समय हम लोगों ने विकास की ढेर सारी सौगात बरेली को दी और उस समय भी मैंने अपील की थी पूरे देश के अंदर एक आवाज है और वह आवाज उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम तक आ रही है और वह आवाज है फिर एक बार मोदी सरकार.सीएम योगी ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशानासीएम योगी ने कहा कि तीसरे चरण में बरेली में मतदान है. रैलियां होगी लेकिन उससे पहले मैं प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करने आया हूं. उनसे अपील करने आया हूं कि एक तरफ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले इंडिया गठबंधन के लोग हैं, तुष्टिकरण के नाम पर चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देने वाले लोग हैं, एक तरफ स्वार्थ का परिवार है, जातिवाद है और एक तरफ मोदी का परिवार है.
सीएम योगी ने कहा कि किसान सम्मान निधि मिलना, प्रधानमंत्री आवास मिलना, आयुष्मान योजना का लाभ मिलना, अयोध्या में राम मंदिर बनना यह सब मोदी की गारंटी है. देश के अंदर 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जाना, यह पीएम मोदी की गारंटी है और पीएम मोदी की इसी गारंटी के साथ आज हम सब आपके बीच में हैं. पीएम मोदी ने सुरक्षा भी दी तो देश को समृद्ध कि नई ऊंचाइयों पर भी पहुंचाया है.‘अपराधियों को उनकी जगह भेजेंगे”सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने नौजवानों को आजीविका दी है, तो आपकी आस्था का सम्मान भी किया है. पिछली सरकारें क्या करती थी, कर्फ्यू लगाती थी, कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाती थी,हमने कहा कर्फ्यू नहीं लगेगा, कावड़ यात्रा जरूर निकलेगी. यही परिवर्तन है, यही फर्क है. हम कावड़ यात्रा लेकर चलते हैं. वह माफिया और अपराधियों को संरक्षण देकर बमबाजी करवाते थे. हम माफिया और अपराधियों को उनकी जगह भेजेंगे लेकिन हर हर बम-बम के साथ कावड़ यात्रा को पूरी सुरक्षा भी उपलब्ध करवाएंगे.सीएम योगी ने कहा कि मतदान के समय गर्मी होगी, लेकिन फिर भी आप सभी लोग भारी संख्या में मतदान करवाना. प्रबुद्ध जन का ये कार्य है कि वो अपने अपने क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करें. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए अधिक से अधिक मतदान की आवश्यकता है. विकसित देश के लिए, विकसित प्रदेश जरूरी है और विकसित बरेली के लिए बीजेपी जरूरी है. सीएम योगी ने कहा कि बरेली सीट से छत्रपाल गंगवार को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. आप सभी ने लंबे समय तक संतोष गंगवार का कार्यकाल देखा. उनका नेतृत्व यशस्वी हम सभी को मिला. उन्होंने अपना आशीर्वाद बीजेपी को दिया, छत्रपाल गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप को दिया है. बीजेपी ने दो प्रत्याशी आपको दिए हैं. अब आप सभी की जिम्मेदारी है कि इन दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं. बरेली लोकसभा सीट पर आप सभी छत्रपाल गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप बनकर लोगों के बीच जाएं और इन्हें जिताएं.